Meerut News: मेरठ में एक महिला की बड़े ही शातिर तरीके से हत्या की गई. हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए महिला के हाथ में लाइसेंसी पिस्टल भी रख दी. पुलिस इसे शुरू में आत्महत्या मान रही थी लेकिन जिसने भी हत्या की उसने बड़ी गलती कर दी और इसी वजह से पुलिस को यकीन हो गया कि महिला ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है.
मामला ब्रह्मपुरी थाना इलाके के इंदिरापुरम का है. यहां रहने वाले राधेश्याम मिश्रा एक हॉस्पिटल में वार्ड ब्वाय हैं. अपनी पत्नी सुनीता मिश्रा के साथ रहते हैं. उनका बेटा नोएडा में जॉब करता है और बेटी मामा के यहां रहती है. राधेश्याम की नाइट ड्यूटी चल रही है और वो रात ड्यूटी पर चले गए, लेकिन जब सुबह घर पहुंचे तो पत्नी का खून से लथपथ शव पड़ा था. इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या माना कि पति की लाइसेंसी पिस्टल से आत्महत्या कर ली है.
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी आयुष विक्रम पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थे. पुलिस ने देखा कि महिला के राइट हैंड में पिस्टल है और गोली लेफ्ट हैंड की कनपटी पर लगी है. राइट हैंड में पिस्टल लेकर लेफ्ट हैंड में गोली मारी जाए ये संभव नहीं है. आत्महत्या के केस में अक्सर जिस हाथ में पिस्टल या तमंचा होता है उसी तरफ की कनपटी पर गोली लगी मिलती है, लेकिन ये केस अलग है.
ऐसे बढ़ा पुलिस का शक का दायरा
राधेश्याम के घर में कैमरे भी लगे हुए थे, लेकिन मौके से डीवीआर भी गायब मिली है. अगर महिला ने आत्महत्या की होती तो डीवीआर कैसे गायब हुई. इसलिए भी पुलिस का शक हत्या की तरफ पहुंचा. तीसरा ये कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है लेकिन घर का कीमती सामान गायब नहीं है. यानी हत्या जिसने भी की उसने लूटपाट का रूप देने के लिए घर का सामान बिखेरा है.
महिला सुनीता से उनके बेटे ने रात 10 बजे बात की थी. इस दौरान आराम से सुनीता ने बेटे से बात की, लेकिन सुबह जब बेटे को पता चला कि मां दुनिया में नहीं रही तो उसकी चीख निकल पड़ी. वो बार बार यही कह रहा था रात तो मम्मी ठीक थी फिर ये क्या हो गया. चर्चा ये भी है कत्ल करने वाला बेहद शातिर है. कहीं ऐसा तो नहीं कि महिला के पति को फसाने के इरादे से हत्या की गई हो या फिर कहानी कुछ और है. वहीं गोली चलने की आवाज भी किसी ने नहीं सुनी.
एसएसपी बोले- हत्या को आत्महत्या दर्शाने का किया गया प्रयास
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि क्राइम सीन देखा गया तो लगा कि हत्या को आत्महत्या दर्शाने की कोशिश की गई है. घर का सामान बिखरा हुआ था लेकिन सोने के सिक्के और कीमती सामान अलमारी में ही मिला है. पति से भी पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Basti Crime News: मारपीट के आरोपियों पर क्यों मेहरबान है बस्ती पुलिस? अधिकारियों के आदेश को दिखा रही ठेंगा