मेरठ: स्विमिंग पूल से डुबकी लगाकर निकला युवक चक्कर खाकर गिरा, हो गई मौत
UP News: मेरठ में एक युवक की मौत चर्चा का विषय बनी हुई है. वे स्विमिंग पूल से निकलकर बाहर आया तो बेहोश होकर गिर गया. युवक को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.
Meerut News: मेरठ में एक किशोर की मौत चर्चा का विषय बनी है. वो भीषण गर्मी में स्विमिंग पूल में नहाने आया था लेकिन जैसे ही स्विमिंग पूल से निकलकर बाहर आया तो गश खाकर गिरा गया. किशोर को बेहोशी की हालत में डॉक्टर से पास ले गए तो उन्होंने मृत घोषित कर दिया. वह क्रिकेट खेलने के बाद स्विमिंग पूल में नहाने गया था. परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है.
मेरठ के जानी थाना इलाके के सिवालखास कस्बे का है. यहां रहने वाला किशोर समीर दोपहर में क्रिकेट खेलने के बाद सिवालखास के ब्लू हेवन स्विमिंग पूल में नहाने गया था. उसने खूब डुबकी लगाई. इसे बाद वो बाउंड्री पर बैठा और फिर चल दिया, लेकिन जैसे ही उसने पांच कदम रखे तो छठा कदम रख ही रहा था कि अचानक से पीछे की तरफ जा पड़ा और बेहोश हो गया. स्विमिंग पूल में आए लोग किशोर की तरफ दौड़े और उसमे मुंह पर पानी के छींटे भी लगाए लेकिन समीर कुछ नहीं बोला, क्योंकि उसकी मौत हो चुकी थी.
सीसीटीवी में कैद हुई लाइव मौत
समीर जिस स्विमिंग पूल में नहाने गया था, वहां सीसीटीवी भी लगा हुआ था. समीर स्विमिंग पूल से निकला और गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा. पुलिस और वहां मौजूद लोगों ने कई बार सीसीटीवी की फुटेज को रिवाइंड करके भी देखा कि कभी नहाते वक्त कोई दिक्कत तो नहीं हुई हो, लेकिन समीर नहाकर स्विमिंग पूल से बहार निकलता हुआ और जमीन पर गिरता हुआ दिख रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.
समीर की मौत पर ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव सक्सेना का कहना है कि दिल की बनावट में कमी, मोटाई ज्यादा होना या फिर दिल में छेद होने से भी कई बार मौत हो जाती है. वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर तनुराज सिरोही का कहना है कि क्रिकेट खेलने के बाद पसीना निकला होगा तुरंत स्विमिंग पूल में जंप लगाने से हीट स्ट्रोक की स्थिति बन गई हो. इस मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली गई है. हम जांच करते हैं. स्विमिंग पूल मालिक को बुलाकर उससे भी पूछताछ कर रहे हैं. हम वैधानिक कार्यवाही करेंगे.
ये भी पढ़ें: बस्ती: बुलडोजर कार्रवाई का विरोध, लाठी-डंडों के साथ सड़क पर उतरी महिलाएं, जानें पूरा मामला