Meerut News: मेरठ (Meerut) में पुलिस ने सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे एक वीडियो की जांच शुरू कर दी है, जिसमें लड़कों का एक ग्रुप राष्ट्रगान (National Anthem) का अपमान करता नजर आ रहा है. लड़के छत पर साउंड सिस्टम लगाकर राष्ट्रगान को सलामी देते हुए शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में नजर आ रहे हैं.
कुछ सेकंड सलामी देने के बाद युवक अपनी जैकेट पकड़कर राष्ट्रगान के बीच में ही डांस करते वीडियो में नजर आ रहा है. पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कमर कस ली है और लगातार युवक की तलाश की जा रही है.
जाहिर तौर पर यह वीडियो गणतंत्र दिवस पर बनाया गया था और शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपियों की पहचान की जा रही है. कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो (Viral Video) रेलवे रोड थाना क्षेत्र का है. वहीं पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
यह वीडियो 29 सेकंड का है, जिसमें युवक राष्ट्रगान का मजाक उड़ाता दिख रहा है और अपनी जैकेट पकड़कर राष्ट्रगान के बीच में ही डांस करते वीडियो में नजर आ रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसके बाद पुलिस ने कमर कस ली है और लगातार युवक की तलाश की जा रही है. वहीं मेरठ पुलिस (Meerut Police) का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-