Meerut News: मेरठ (Meerut) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चलती बस में छात्रा को सिरफिरे ने गोली मार दी और आसानी से भाग भी निकला. अब छात्रा जिंदगी की जंग लड़ रही है, लेकिन इस घटना ने मेरठ में एक अजीब खौफ पैदा कर दिया है कि बेटियों की सुरक्षा क्या राम भरोसे है? क्या योगी सरकार में भी बेख़ौफ़ सिरफिरे यूं आपराधिक घटनाओं को अंजाम देंगे.


मेरठ में हुई घटना ख़ौफ़ का सबसे बड़ा सुबूत दे गई, इस घटना से हर कोई सहम गया. चलती बस में 11वीं की छात्रा को सिरफिरे ने गोली जो मार दी थी, पहले बेख़ौफ़ होकर गोली मारी और उसके बाद फिल्मी स्टाइल में तमंचा भी लहराया. इस घटना से साबित कर दिया कि मेरठ में कानून का राज खत्म हो चुका है और बेख़ौफ़ सिरफिरे खाकी को चुनौती दे रहें हैं. वो बात अलग है कि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सिरफिरे आरोपी राजन को गिरफ्तार कर लिया.


क्या है पूरा मामला?
छात्रा के कंधे में गोली लगी है और वो अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है, पूरा मामला सुनकर आपके चेहरे पर भी ख़ौफ़ के बादल उभर आएंगे, दरअसल, मवाना के किसान इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा को आईटीआई में पढ़ने वाला छात्र राजन परेशान कर रहा था, उस पर शादी का दबाव बना रहा था. छात्रा ने कई बार मना किया लेकिन मनचला नहीं माना और छात्रा से बदला लेने की ठान ली, जब शुक्रवार छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी तो आरोप है कि राजन ने उसके कंधे पर तमंचे से गोली मार दी और भाग निकला. छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसे फिर मवाना से मेरठ रेफर करना पड़ा जहां उसकी हालत गंभीर बनी है.


मेरठ की कानून व्यवस्था शायद राम भरोसे चल रही है. इसी लिए एक बाद एक वारदात यहां पुलिस की लापरवाही को उजागर कर रही है. 11वीं की छात्रा को गोली मारने वाला आरोपी राजन भले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया, लेकिन वो इतना बेख़ौफ़ कैसे हो गया कि योगी सरकार में चलती बस में छात्रा को गोली मारने की हिम्मत कर गया.


सीओ आशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मवाना में एक छात्रा को गोली मारने की घटना कारित की गई, इस घटना का आरोपी जिसका नाम राजन है, उसको हमारी टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ करने पर इसके द्वारा बताया गया कि ये लड़की से कुछ दिनों से बात कर रहा था और लड़की ने इससे बात करने को मना कर दिया था जिस वजह से इसके द्वारा ये घटना कारित की गई. आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. 


यह भी पढ़ें:-


Watch: वृंदावन के राधा रमण मंदिर में अचानक भजन गाने लगीं BJP सांसद हेमा मालिनी, भक्ति से झूम उठे लोग