मेरठ में कोरोना पर बैठकों का दौर जारी, नोडल अधिकारी बोले- संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्त कदम भी उठाने पड़े, तो उठाएंगे
मंगलवार को भी मेरठ में नोडल अधिकारी व प्रदेश के आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद ने अधिकारियों के साथ की बैठक. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्त कदम उठाने की भी जरूरत नहीं, तो उठाएंगे.
![मेरठ में कोरोना पर बैठकों का दौर जारी, नोडल अधिकारी बोले- संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्त कदम भी उठाने पड़े, तो उठाएंगे Meerut nodal officer says If need will take strict steps to break coronavirus chain मेरठ में कोरोना पर बैठकों का दौर जारी, नोडल अधिकारी बोले- संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्त कदम भी उठाने पड़े, तो उठाएंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/06/16203503/Meerut-corona-meeting.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेरठ, बलराम पांडेय: उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त व वैश्विक महामारी कोरोना के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी श्री पी गुरुप्रसाद का मेरठ में बैठकों का सिलसिला जारी रहा. मंगलवार को बचत भवन में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ,मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्य के साथ बैठक की और महामारी के नियंत्रण के संबंध में विचार विमर्श किया.
नोडल अधिकारी पी गुरु प्रसाद ने अधिकारी से पूछा कि आप यहां इतने दिनों से हैं. आप बेहतर समझते है कि इस जिले को कैसे कोरोना की चेन टूटेगी. सभी अधिकारियों ने अपनी-अपनी बात रखी. जिसे सुनने के बाद नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कोई कमी न छोड़े, क्योंकि हमें कोरोना चेन तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा. इसके लिए अगर हमें कोई सख्त कदम भी उठाना पड़े, तो वो भी उठाएंगे, लेकिन इस महामारी पर अंकुश लगाना ही होगा.
इस अवसर पर जिलाधिकारी अनिल ढींगरा, मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन, अपर जिला अधिकारी नगर अजय तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार, नगर मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ पूजा शर्मा, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एसके गर्ग सहित अन्य अधिकारी व सुभारती मेडिकल कॉलेज व एम एस कॉलेज के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें:
प्रयागराज के एसएसपी रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध के गनर को कोरोना, स्वास्थ्य विभाग ने निवर्तमान SSP का भी सैंपल लियाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)