मेरठ, बलराम पांडेय: उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त व वैश्विक महामारी कोरोना के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी श्री पी गुरुप्रसाद का मेरठ में बैठकों का सिलसिला जारी रहा. मंगलवार को बचत भवन में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ,मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्य के साथ बैठक की और महामारी के नियंत्रण के संबंध में विचार विमर्श किया.
नोडल अधिकारी पी गुरु प्रसाद ने अधिकारी से पूछा कि आप यहां इतने दिनों से हैं. आप बेहतर समझते है कि इस जिले को कैसे कोरोना की चेन टूटेगी. सभी अधिकारियों ने अपनी-अपनी बात रखी. जिसे सुनने के बाद नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कोई कमी न छोड़े, क्योंकि हमें कोरोना चेन तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा. इसके लिए अगर हमें कोई सख्त कदम भी उठाना पड़े, तो वो भी उठाएंगे, लेकिन इस महामारी पर अंकुश लगाना ही होगा.
इस अवसर पर जिलाधिकारी अनिल ढींगरा, मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन, अपर जिला अधिकारी नगर अजय तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार, नगर मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ पूजा शर्मा, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एसके गर्ग सहित अन्य अधिकारी व सुभारती मेडिकल कॉलेज व एम एस कॉलेज के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें:
प्रयागराज के एसएसपी रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध के गनर को कोरोना, स्वास्थ्य विभाग ने निवर्तमान SSP का भी सैंपल लिया