Meerut News: मेरठ में करोड़ों की संपत्ति जब्त होने से डरा कुख्यात वाहन चोर, पुलिस के सामने किया सरेंडर
Meerut News: उत्तर प्रदेश के कुख्यात वाहन चोर अबरार की करोड़ों की संपत्ति को पुलिस ने आज कुर्क कर लिया. कुर्की के खौफ से आरोपी ने खुद सरेंडर कर दिया.
Meerut News: उत्तर प्रदेश में बाहुबली और बड़े अपराधियों पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. ऐसे में आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात वाहन चोर अबरार की करोड़ों की संपत्ति को पुलिस ने आज कुर्क कर लिया. यही नहीं कुर्की के खौफ से आरोपी ने खुद सरेंडर कर दिया. तीन दशकों में पश्चिम उत्तर प्रदेश के सबसे बदनाम बाजार सोतीगंज में पुलिस ने सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के सोतीगंज में मेरठ पुलिस ने वाहन माफिया अबरार के कई प्रतिष्ठानों को सील कर दिया. कुर्की के दौरान अबरार के प्रतिष्ठानों से करोड़ों रुपए के वाहन पार्ट्स पुलिस ने बरामद किए हैं. तीन दशकों में पुलिस की ओर से यह बड़ी कार्रवाई सामने आई है. अब तक 35 से ज्यादा वाहन माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है और 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है.
लगातार हो रही वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई
योगी सरकार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई चल रही है, जिसमें अब तक मन्नू कबाड़ी, हाजी गल्ला, राहुल काला समेत कई बड़े वाहन चोरों पर गैंगस्टर और कुर्की तक की कार्रवाई कर ली गई है. जिसके बाद अब वाहन माफिया अबरार के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई है, जिसके चलते अबरार के कई प्रतिष्ठानों को सील किया गया और कुर्की के दौरान करोड़ों के वाहन पार्ट्स बरामद किए गए. पुलिस अधिकारियों की माने तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों से चोरी के वाहन लाकर यहां ठिकाने लगाया जाता था. लेकिन अब चोरी के वाहनों का यह अवैध बाजार पुलिस कार्रवाई की जद में है.
ये भी पढ़ें-