Meerut News: मेरठ में एक युवक ने पहले एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया फिर उसकी अश्लील वीडियो बनाई और उसके बाद उस वीडियो को वायरल कर दिया. इससे किशोरी इतनी आहत हुई कि फांसी लगाकर अपनी जान दे डाली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया और अंतिम संस्कार कर दिया. पड़ोसी युवक की इस शर्मनाक हरकत से हर कोई स्तब्ध है.


दरअसल पूरा मामला मेरठ के लोहिया नगर थाना इलाके के एक गांव का है. यहां रहने वाले एक शख्स सिक्योरिटी गार्ड हैं, उनकी 16 साल की बेटी कक्षा 11 में पढ़ती थी. दूसरी जाति के पड़ोसी युवक ने लड़की को बहलाया फुसलाया और अपने जाल में फांस लिया, इसके बाद उसकी अश्लील वीडियो बना ली. वीडियो दिखाकर छात्रा को ब्लैकमेल किया जाने लगा. बार-बार मोबाइल फोन में छात्रा को उसकी अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था. इससे छात्रा बेहद परेशान हो गई और अंदर से टूटती जा रही थी.


सोशल मीडिया पर वीडियो कर दी वायरल
बताया जा रहा है कि छात्रा की अश्लील वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. छात्रा जब बेहद परेशान हो गई तो उसने किसी भी बात को मानने से इंकार कर दिया. बस फिर क्या था छात्रा की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई, पिछले 12 दिनों में ये वीडियो गांव और आसपास के न जाने कितने लोगों के मोबाइल फोन पर पहुंच गई.परिजनों को भी पता चला तो उन्होंने भी लोकलाज के भय से कोई कार्रवाई नहीं की.


स्कूल जाना छोड़ा और घर में ही लगा ली फांसी
छात्रा की अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद उसपर कुछ लोग फब्तियां कसने लगे थे, इससे छात्रा बेहद तनाव में आ गई थी. पिता अपनी ड्यूटी पर चले गए और मां घर में ऊपरी मंजिल पर काम कर रही थी.तभी छात्रा ने निचले माले पर फांसी लगाकर जान दे दी.छात्रा की मां कमरे में पहुंची तो बेटी को फांसी के फंदे पर लटका देखकर उसकी चीख निकल गई.जैसे तैसे शव फांसी के फंदे से उतारा गया.बताया जा रहा है आरोपी पक्ष दबंग है और आरोप है कि आरोपी पक्ष ने पीड़ित परिवार को डराया और कार्रवाई न करने की धमकी भी दी.


परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम
छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और बिना पोस्टमार्टम के ही शव ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया.बताया जा रहा है परिवार के लोग बड़े डरे और सहमे हुए हैं.लोहियानगर थाना इलाके के जिस गांव में ये घटना हुई है पूरे गांव में तरह तरह की चर्चाएं चल रही है.इस घटना को लेकर लोग सहमे भी हैं और आरोपी पक्ष को लेकर गुस्से में भी है, कि पड़ोसी का फर्ज पड़ोसी की मदद करना होता है न कि ऐसा गहरा जख्म देना.


क्या बोले सीओ आशुतोष कुमार
इस पूरे मामले पर सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि किशोरी के सुसाइड की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार दिया.परिजनों ने अभी तक भी कोई तहरीर नहीं दी है.परिजन फिलहाल कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं, यदि तहरीर देंगे तो मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई करेंगे.


ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा विधायक पर तीसरी FIR, समर्थकों पर भी केस, पुलिस से मारपीट करने और वर्दी फाड़ने का आरोप