फिल्म बनाने का झांसा देकर 2 करोड़ की ठगी करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार, चार फरार
मेरठ में फिल्म बनाने के नाम पर 2 करोड़ की ठगी करने वाले दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में अभी भी चार आरोपी फरार हैं.
Meerut film Making Fraud: मेरठ पुलिस ने फिल्म बनाने के नाम पर 2 करोड़ की ठगी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरोह के चार आरोपी अभी फरार हैं. थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने फिल्म बनाने के नाम पर 2 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में अभी भी चार आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पुलिस ने एक आरोपी को किया था गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक वर्ष 2019 और 2021 में थाना कंकरखेड़ा में रोहित गिल, रमन, भरत सिंह और कैलाश चंद्र ने महा फिल्म प्रोडक्शन हाउस चंडीगढ़ द्वारा फिल्म बनाने के नाम पर 2 करोड़ की ठगी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. इस मुकदमे में पीड़ितों ने महा फिल्म प्रोडक्शन हाउस के कथित डायरेक्टर बेअंत सिंह उर्फ प्रीति औजला, पलक औजला, सागर यादव, हितेश, चेतन जायसवाल और विरेंद्र रामपाल को नामजद किया था. आरोप था कि फिल्म में रुपये लगाकर रुपयों को दोगुना करने के नाम पर उनसे दो करोड़ की ठगी की गई थी. तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. हाल ही में पुलिस ने इस मामले में आरोपी चेतन जायसवाल को पकड़कर जेल भेजा था.
जारी है फरार आरोपियों की तलाश
अब चेतन जायसवाल ते बाद पुलिस ने ठगी करने वाले इस गिरोह के फरार सदस्य करनाल निवासी हितेश को दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है. इस मामले में अभी मुख्य आरोपी बेअंत सिंह उर्फ प्रीति औजला, पलक औजला, विरेंद्र रामपाल और सागर फरार चल रहे हैं. पुलिस फरार चारों आरोपियों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें:
Deepotsava in Ayodhya: अयोध्या में एक सप्ताह चलेगा भव्य दीपोत्सव, योगी सरकार कर रही है बड़ी तैयारी
पानी की टंकी में छिपाकर लाया जा रहा 1600 किलो गांजा, पुलिस ने अन्तरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया