Meerut Road Accident: मेरठ में दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कुचलकर बाइक सवार बाप बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से कोहराम मच गया. बाप बेटी के शव बुरी तरह से कुचल चुके थे. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से वहां से गुजर रहे लोग सहम गए. परिवार के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. ये मंजर रूह कंपकंपा देने वाला था.


बिजनौर के रहने वाले विजय सिंह सफाई कर्मचारी थे. उनकी बेटी पायल मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. पायल के पिता बाइक से ही बेटी को लेने के लिए मेरठ आ गए. खुशी खुशी बेटी को बाइक पर बैठाया और बिजनौर के लिए रवाना हो गए, लेकिन तभी दिल्ली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इससे कोहराम मच गया. दोनों को ही इस बात का इल्म नहीं था कि उनके साथ ऐसा हो जाएगा.


दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर लगा जाम
ये हादसा मेरठ के कंकरखेड़ा थाना इलाके में शोभापूर के सामने हुआ. इसकी वजह से नेशनल हाईवे पर जाम भी लग गया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसने भी दोनों के शव बुरी तरह से कुचले देखे उसी का कलेजा दहल उठा. सूचना मिलते ही कंकरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए. पुलिस को जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी. इसी के साथ ही शव को उठाने में भी. सड़क पर खून के निशान दूर तलक नजर आ रहे थे.


मेरठ में दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे को कई लोगों ने देखा..उन्होंने बताया कि ट्रक पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा था और दोनों बाइक से आगे आगे जा रहे थे, तभी ट्रक चालक ने टक्कर मार दी और दोनों गिर गए और फिर पहिया दोनों पर उतर गया. ट्रक में बाइक बुरी तरीके से फंस गई थी और ट्रक बाइक और दोनों बाप बेटी को लेकर काफी दूर तक घसीटता ले गया. दोनों को बुरी तरह से कुचल दिया था. एक शव कुछ दूर जाकर अलग गिरा. परिजन मेरठ पहुंचे तो जोर जोर से बिलख रहे थे.


पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया
पुलिस ने पहले जाम खुलवाया और फिर ट्रक को कब्जे में लिया. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बिजनौर के रहने वाले विजय सिंह और उनकी बेटी पायल की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई है. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और बाइक के नंबर से जानकारी जुटाकर परिजनों को सूचना दे दी गई थी.


ये भी पढ़ें: IAS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 29 IAS अधिकारियों के तबादले, इन जिलों के DM बदले