Meerut News: लड़के से बात करने पर मां-बाप ने बेटी को नहर में फेंका, छोटे भाई-बहन ने खोले राज
UP News: मेरठ में लड़के से बात करने पर मां-बाप अपनी बेटी को गंग नहर किनारे ले जाकर धक्का दे दिया. बेटी को नहर में फेंककर मां-बाप ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी.
UP crime news: मेरठ (Meerut) में लड़के से बात करने पर मां बाप ने अपनी 11 साल की बेटी को ऐसी सजा दी कि आपकी रूह कांप जाएगी. मां-बाप अपनी बेटी को बर्गर खिलाने के बहाने गंग नहर किनारे ले गए और फिर गंग नहर में धक्का दे दिया. यह कृत्य करते हुए ना बाप का कलेजा फटा ना मां की ममता जागी. बेटी एक बार चिल्लाई भी लेकिन फिर उसकी आवाज गंग नहर की गहराई में हमेशा के लिए गुम हो गई. बेटी को नहर में फेंककर मां-बाप ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी लेकिन पुलिस ने जब छानबीन की और मां-बाप से अलग-अलग बात की तो राज खुल गया. पुलिस ने जब छोटे भाई बहन से बात की तो उन्होंने भी राज खोल दिया.
छोटे भाई-बहन ने खोले राज
मामला गंगानगर थाना इलाके के जेजी ब्लॉक का है. यहां किराये के मकान में रहने वाले बबलू ने गंगानगर थाने में 1 सितंबर को अपनी 11 साल की बेटी चंचल की गुमशुदगी दर्ज कराई कि वो अचानक बाजार से गुम हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने वीडियो फुटेज खंगाली तो पता चला कि चंचल अपनी मां रूबी और पिता बबलू के साथ ही गई थी. पुलिस ने छोटे भाई-बहन से बात की तो उन्होंने भी मां-बाप के साथ बहन के जाने की बात कही. पुलिस ने बबलू और उसकी पत्नी से अलग-अलग बात की तो दोनों को बयानों में विरोधाभास निकला. पुलिस ने सख्ती की तो बाप ने सारा राज खोल दिया कि बेटी चंचल फोन पर किसी लड़के से बात करती थी. उसे खूब समझाया लेकिन नहीं मानी तो उसे गंगनहर में धक्का दे दिया. अब पुलिस गंगनहर में गोताखोरों की मदद से चंचल के शव को तलाश रही है.
पुलिस लाश की खोज कर रही
एसपी देहात केशव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र गंगानगर में एक व्यक्ति जिसका नाम बबलू है और पत्नी का नाम रूबी है. इनके द्वारा थाने में सूचना दी गई कि ये अपनी बेटी को बर्गर खिलाने के लिए लेकर गए थे जिसके पश्चात उनकी बेटी गायब हो गई. उन्होंने कहा इनकी तहरीर पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया. इसके पश्चात आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक कराया गया उसमें लड़की कहीं भी नजर नहीं आई.
उसके बाद पति-पत्नी दोनों से अलग से पूछताछ की गई तो उनकी बातों में विरोधाभास नजर आया. एसपी ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ में इनके द्वारा बताया गया कि 1 तारीख को पहले इन्होंने अपनी बेटी को जिंदी नहर में डाल दिया. उन्होंने बताया कि अभी मौके पर बॉडी ढूंढी जा रही है साथ ही अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यूपी में SCR बनाने की प्रक्रिया तेज, सीएम योगी ने बताया क्यों है जरूरी?