बारिश ने बिगाड़ा खाने का स्वाद, आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम, 15 दिनों दोगुना हुई कीमतें
Vegetable Price Hike: बारिश की वजह से पिछले 15 दिनों में सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. आलू, टमाटर, प्याज, भिंडी समेत तमाम सब्जियों के दाम दो गुना से तीन गुना बढ़ गए हैं.
![बारिश ने बिगाड़ा खाने का स्वाद, आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम, 15 दिनों दोगुना हुई कीमतें Meerut patao, tomato vegetable prices increase due to rain ann बारिश ने बिगाड़ा खाने का स्वाद, आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम, 15 दिनों दोगुना हुई कीमतें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/94c67f662429b94b9dd816892786810f1720596029447275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vegetable Price Hike: मानसून के आते ही अब इसका असर सब्जियों पर दिखाई देने लगा है. पिछले कुछ दिनों सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. आलू से लेकर टमाटर, प्याज, भिंडी, तोरी और हरा धनिया समेत तमाम सब्जियों के दामों में तेजी से उछाल आया है. जिससे लोगों के घरों की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है. मेरठ से मुरादाबाद कर हर जगह एक जैसा हाल है. महंगी सब्जियों ने लोगों की जुबान का जायका खराब कर दिया है.
मेरठ री नवीन सब्जी मंडी में सब्ज़ियों के दामों की बात की जाए तो टमाटर थोक में 80 रुपये किलो बिक रहा है, गोभी 180 रुपए, हरा धनिया 120 रुपए, बैंगन 60 रुपए, भिंडी 50 रूपये, घिया 40 रुपए, नींबू 80 रुपए, हरी मिर्च 50 रुपए, प्याज 40 रुपए किलो, खीरा 50 रुपए किलो, आलू 30 रुपए किलो, तुरई 50 रुपए है, जबकि पालक 30 रुपए है..करेला 30 रुपए किलो हैं.
सब्जियों के दामों ने बिगाड़ा जायका
सब्जियों के ये थोक मंडी के भाव हैं जबकि फुटकर में तो ये कीमते करीब डेढ़ गुना और बढ़ जाता हैं. कई लोग ऐसे हैं जो मेरठ की नवीन सब्जी मंडी से इसलिए सब्जी लेने आते हैं क्योंकि उन्होंने लगता है कि यहां फुटकर के मुकाबले थोड़ी सस्ती सब्जी मिल जाएगी.
मेरठ में इन दिनों आलू 40 से 50 रुपए किलो, प्याज 40 से 45 रुपए किलो, टमाटर 60 रुपये किलो, भिंडी 60, लौकी 50, शिमला मिर्च 120, परवल 60 और सेम 150 से 200 रुपये किलो तक बिक रही है.
मुरादाबाद की सब्जी मंडी का हाल
मेरठ ही नहीं मुरादाबाद में भी सब्जियों का यही हाल देखने को मिल रहा है. मुरादाबाद की नवीन सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम पिछले 15 दिन में 2 गुना से 4 गुना तक बढ़ गए हैं, यहां सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बारिश और बाढ़ की वजह से सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि बरसात का पानी सब्जी के खेतों में घुसने से सब्जियां गल गई हैं और बाढ़ की वजह से रास्ते बंद होने के कारण बाहर से सब्जियां भी नहीं आ पा रही है.
मुरादाबाद में भिंडी जो पंद्रह दिन पहले 40 रुपये किलो बिक रही थी, अब वह 80 से 100 रुपये किलो बिक रही है, फूल गोभी 200 रुपये किलो, टमाटर जो 40 रुपये किलो से बढ़कर 70 से 80 रुपये किलो मिल रहा है. परमल 60 रुपये किलो और लौकी भी 60 रुपये किलो बिक रही है.
BHU गेट पर मुन्ना भईया की स्टाइल में सिगरेट का छल्ला उड़ाना पड़ा महंगा, तलाश में जुटी पुलिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)