Meerut: पुलिस ने काटा 16 हजार का चालान तो कमिश्नरी पर आत्मदाह करने पहुंचा परिवार, जमकर हंगामा
Meerut Police News: पुलिसकर्मियों और हंगामा कर रहे परिवार के सदस्यों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर सिविल लाइन थाने भेज दिया.
Meerut News: यूपी के मेरठ (Meerut) में सोमवार को सिविल लाइन पुलिस (Police) द्वारा एक युवक की बाइक (Bike) का 16 हजार का चालान (Challan) काटे जाने को लेकर मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. युवक का पूरा परिवार केरोसिन हाथ में लेकर कमिश्नरी चौराहे पर आ धमका और आत्मदाह की धमकी देते हुए बखेड़ा खड़ा कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने पूरे परिवार को हिरासत में ले लिया है.
मवाना रोड के लाल पार्क निवासी अशोक के मुताबिक सोमवार को उसका बेटा रोहित अपनी बीमार मां मुकेश की दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर जा रहा था. अशोक ने आरोप लगाया कि इसी दौरान सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने रोहित की बाइक को रोक लिया. आरोप है कि इंस्पेक्टर ने रोहित के साथ दबंगई दिखाते हुए बिना वजह उसका 16 हजार का चालान काट दिया. इतना ही नहीं इंस्पेक्टर ने रोहित को एनकाउंटर की धमकी देते हुए वहां से भगा दिया.
घटना से गुस्साया रोहित का पिता अशोक अपनी पत्नी मुकेश और बेटे रोहित के साथ मंगलवार की सुबह कमिश्नरी चौराहे पहुंच गया. पूरे परिवार ने हाथों में केरोसिन की बोतल लेकर आत्मदाह की धमकी देनी शुरू की तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. इसी दौरान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हंगामा कर रहे लोगों के हाथों से केरोसिन की बोतल छीन ली.
पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया
इस दौरान पुलिसकर्मियों और हंगामा कर रहे परिवार के सदस्यों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर सिविल लाइन थाने भेज दिया. वहीं सिविल लाइन सीओ देवेश सिंह ने बताया कि धमाकों की आवाज निकलने के चलते युवक की बुलेट बाइक का तीन दिन पहले चालान काटा गया था. उन्होंने युवक के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: यूपी में कौन होगा BJP का चेहरा? प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिया जवाब
यूपी पुलिस को मिलेगी मार्क अल्फा JVPC Carbine, आतंकियों की आएगी शामत