Meerut News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी सिलसिले में मेरठ में पुलिस ने चोरी और लूट के वाहनों का कटान करने के आरोपी हाजी गल्ला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके वेस्टर्न रोड स्थित बंगले पर बने अवैध गोदाम को सील कर दिया है. इस गोदाम का बाजार मूल्य 25 करोड़ रुपए आंका जा रहा है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.


पुलिस चला रही लगातार अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि संगठित अपराध और कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध मेरठ पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज हाजी के वेस्टर्न रोड स्थित बंगला नंबर 235 पर बने एक गोदाम को सील कर दिया.


हाजी अबतक 32 मामले दर्ज किए गए हैं
बता दें कि आरोपी हाजी गल्ला के खिलाफ अलग अलग थानों में कम से कम 32 मामले दर्ज किए गए हैं. आरोप है कि वह स्थानीय और दूर-दराज के क्षेत्रों से भी चुराये गए वाहनों का अवैध कटान करने और उनकी खरीद बिक्री करने में शामिल है. इसके गिरोह के अन्य सदस्य भी न्यायिक हिरासत में लिए गए हैं. बता दें कि इससे पहले भी यूपी पुलिस कई कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी अवैध संपत्ति जब्त कर चुकी है.


ये भी पढ़ें:


Vaishno Devi: भगदड़ की घटना के बाद माता वैष्णो देवी भवन में रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू, जानिए क्यों हुई थी घटना


Kisan Samman Nidhi: नए साल पर पीएम मोदी का किसानों को तोहफा, यूपी और बिहार के लाखों किसान होंगे लाभान्वित