Meerut News: ड्रग माफिया तस्लीम का डेढ़ करोड़ का मकान कुर्क, पत्नी, लड़के और दामाद पर भी मुकदमा दर्ज
मेरठ (Merrut) में लगातार माफियाओं और तस्करों के खिलाफ एक्शन चल रहा है. पुलिस ने ड्रग (Drug) माफिया तस्लीम (Taslim) की डेढ़ करोड़ रुपए कीमत का शानदार गार्डन में मकान कुर्की कर लिया है.
UP News: मेरठ (Merrut) में लगातार माफियाओं और तस्करों के खिलाफ एक्शन चल रहा है. मेरठ में पुलिस ने ड्रग (Drug) माफिया तस्लीम (Taslim) की डेढ़ करोड़ रुपए कीमत का शानदार गार्डन में मकान कुर्की कर लिया है. जल्द ही कई और बड़े एक्शन देखने को मिलेंगे. मेरठ ही नहीं बल्कि कई प्रदेशों तक तस्लीम का नेटवर्क फैला है.
कई थानों की पुलिस रही मौजूद
योगिराज में एक माफिया पर मेरठ पुलिस का एक्शन हुआ है. ड्रग माफिया और नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्लीम की डेढ़ करोड़ रुपए कीमत के मकान को कुर्क किया गया है. कई थानों की फोर्स की मौजूदगी में ये कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान पहले घर के ताले तोड़े गए फिर घर की तलाशी ली गई. अब इस मकान को कुर्क कर लिया गया है.
कौन है तस्लीम तस्कर?
मेरठ की भूसा मंडी के रहने वाले तस्लीम का नेटवर्क दूर-दूर तक फैला है. दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड से भी तार जुड रहे हैं. तस्लीम नाश तस्करी का बड़ा सिंडिकेट चलाता है. इसके गिरोह में 150 से ज्यादा गिरोह में हैं. पत्नी और बेटे भी नेटवर्क चलाते हैं. इसके तार मुजफ्फरनगर में मिली करोड़ों की ड्रग्स खेप मामले से भी जुड़ सकते हैं. भोले-भाले युवाओं और बेरोजगारों को वो ड्रग्स और नशीले पदार्थों के कारोबार में धकेलता है.
आठ महीने से जेल में है तस्कर
दरअसल, ड्रग तस्कर तस्लीम को करीब आठ महीने पहले पुलिस ने जेल भेज दिया था. तस्लीम अफीम, चरस, गांजा की भी सप्लाई करता है. इसी से उसने करोड़ों रूपए की काली कमाई की और फिर करोड़ों के अलग-अलग संपत्ति खरीदी. तस्लीम का सिंडिकेट काफी दूर तक फैला है और गिरोह का भी अपना नेटवर्क है. पुलिस को कैंट इलाके और भूसा मंडी में भी करोड़ों की संपत्ति का पता चला है. फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से जरायम की दुनिया के बड़े नामों कर नींद उड़ी है. पुलिस को तस्लीम की पत्नी और बेटों की तलाश है. जल्द ही पुलिस उनपर भी शिकंजा कस सकती है.
क्या बोले एएसपी?
एएसपी कैंट चंद्रकांत मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि तस्लीम के खिलाफ कई सारे मुकदमें दर्ज हैं. विभिन्न धाराओं में 50 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. अभी गैंगस्टर का मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था. उसी के तहत कुर्की की कार्रवाई हुई है. इसकी वर्तमान में 1.50 करोड़ की कीमत है. ये कई वर्ष से गंभीर अपराध करते आए हैं और भी संपत्तियों की सूचना आई है. उसकी भी हम जांच पड़ताल कर रहे हैं. कई जनपदों में इनका नेटवर्क फैला हुआ है. जो भी इनको सहयोग करते आए हैं उनके खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की जाएगी. इनकी पत्नी, लड़का और दामाद उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Char Dham Yatra 2022: कल सुबह 6:25 में खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, गौरीकुंड पहुंची 'बाबा की डोली'