मेरठ: कुख्यात अपराधी योगेश भदौड़ा के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, करोड़ों में है जमीन की कीमत
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने माफिया योगेश भदौड़ा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. योगेश भदौड़ा ने एक तालाब पर अवैध कब्जा कर रखा था. बुलडोजर चलवाकर उसे मुक्त कराया गया है.
मेरठ: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन एक्शन मोड में है. मेरठ में भी माफियाओं के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देश पर एएसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में मेरठ पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम भदौड़ा गांव थाना रोहटा में माफिया योगेश भदौड़ा पुत्र भोपाल सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. योगेश भदौड़ा ने एक तालाब पर अवैध कब्जा रखा था जिसपर बुलडोजर चलवाकर उसे मुक्त कराया गया है.
की गई थी पैमाइश ग्राम सभा के इस तालाब पर माफिया योगेश भदौड़ा की तरफ से चारदीवारी की नींव भरवाई गई थी और आगे की तरफ मकान का निर्माण भी करवाया जा रहा था. इस जमीन पर कृषि कार्य भी किया जा रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एसडीएम सदर मेरठ को इस बाबत लिखित सूचना दी थी. शनिवार को राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने योगेश भदौड़ा की तरफ से कब्जा किए हुए तालाब की पैमाइश भी कराई थी.
करोड़ों में है कीमत पैमाइश के दौरान माफिया योगेश भदौड़ा का कब्जा सामने आया था. इस कब्जे वाली जमीन की अनुमानित कीमत लगभग 4.50 करोड़ रुपये है. इस संबंध में योगेश भदौड़ा पुत्र भोपाल सिंह निवासी गांव भदौडा थाना रोहटा जिले मेरठ के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: