पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर मेरठ पुलिस अलर्ट, आईजी और डीएम ने अधिकारियों संग किया होमवर्क
UP Police Bharti Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर मेरठ पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है. ताकि नकलविहीन परीक्षा कराई जा सके. एग्जाम सेंटर पर स्पेशल फोर्स लगाए गए हैं.
![पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर मेरठ पुलिस अलर्ट, आईजी और डीएम ने अधिकारियों संग किया होमवर्क Meerut police alert regarding UP Police Recruitment Exam on 23 august ann पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर मेरठ पुलिस अलर्ट, आईजी और डीएम ने अधिकारियों संग किया होमवर्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/20/d2b461d672aa51d53dca11b9dbaab6d71724166738602664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Police Recruitment Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो जाएगी. मेरठ पुलिस सिपाही भर्ती के लिए दोबारा से परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने बड़ा प्लान बनाया है. परीक्षा को लेकर मेरठ के आईजी नचिकेता झा, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी विपिन ताडा ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंगलवार (20 अगस्त) को होमवर्क किया.
मेरठ में 36 परीक्षा केंद्रों पर 17 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. 36 सेंटर पर एक एक सेक्टर और एक एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेगा. मध्य प्रदेश, बिहार से भी परीक्षा देने परीक्षार्थी आएंगे. इसको लेकर यूपी रोडवेज और रेलवे के अफसरों से साथ भी मेरठ केआईजी नचिकेता झा, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी विपिन ताडा ने मंथन किया. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो पाली में होगी.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने कहा कि परीक्षा के सकुशल संपन्न कराने के लिए हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमें हर चुनौती स्वीकार है. डीएम मीणा ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच पेपर को ट्रेजरी से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटेंगे. हर सेंटर पर सुरक्षा का चक्रव्यूह रहेगा. डीएम दीपक मीणा ने अपील करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण परीक्षा है, प्रशासन का सहयोग करें, समय से सेंटर पहुंचे.
परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर मेरठ पुलिस काफी सतर्क है. इसको लेकर जिला में सुरक्षा के चाक चौबंद किए गए हैं. एग्जाम सेंटर पर स्पेशल फोर्स की तैनाती की गई है. इस बार होने वाले परीक्षा में पुलिस के साथ ही एटीएस और एसटीएफ को भी लगाया गया है. पेपर लीक न हो इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है. साथ ही तकनीक का भी सहारा लिया गया है. एआई की मदद से इसकी निगरानी भी की जा रही है. परीक्षा में इस बार मेरठ पुलिस, प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. ताकि परीक्षा के दौरान कोई नकल न हो और नकलविहीन परीक्षा कराई जा सके.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में महिला पुलिसकर्मी को 5 महीने से युवक कर रहा ब्लैकमेल, फोटो एडिट वायरल करने की धमकी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)