मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ पुलिस ने भारी बल के साथ यहां अवैध कब्जे हटवाए. मामला मवाना नगर पालिका की जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों का है. जानकारी के मुताबिक शिवकुमार पोषवाल द्वारा जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया जा रहा था. जिसकी शिकायत एसडीएम से की गई. जिसके बाद एसडीएम के आदेश पर लेखपाल और कानूनगो ने पैमाइश की. जिसमें जमीन पर कब्जा होना पाया गया.


मामले में नगरपालिका ने आज कार्रवाई करते हुए कब्जा छुड़वाने के लिए भारी पुलिस बल के साथ पहुंची. यहां नगरपालिका ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. जिसके बाद पुलिस को देख कब्जा करने वाला भूमाफिया शिवकुमार वहां से फरार हो गया.


मंदिर और कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा
जानकारी के मुताबिक शिवकुमार ने कब्रिस्तान और मंदिर की जमीन पर कब्जा किया था. जिसके बाद मंदिर की संस्था ने इसकी शिकायत दी थी. हालांकि, सवाल यह भी उठ रहे हैं कि नगरपालिका की ही जमीन पर कब्जा क्यों हो रहा है.


ये भी पढ़ेंः


कानपुरः सुनील हत्याकांड का खुलासा, किरायेदारों ने की मिलकर हत्या


यूपी: प्रयागराज में वकीलों और पुलिस में आधी रात को झड़प, हुआ हल्का बल प्रयोग