मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस और एसओजी ने एक संयुक्त अभियान में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. अभियान में भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 5 लोग फरार हैं.
पुलिस रख रही थी नजर
नकली शराब की फैक्ट्री कई महीनों से चलाई जा रही थी. लेकिन, मुखबिर की सूचना पर पुलिस इस पर निगरानी रख रही थी. मेरठ के एसएसपी अजय कुमार साहनी का कहना है कि बरामद हुआ नकली शराब का सामान करीब 50 लाख रुपए का है. पकड़े गए लोग नकली शराब को अंग्रेजी शराब के बड़े ब्रांड के नाम पर बेचते थे.
ये चीजें हुईं बरामद
फैक्ट्री से शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला ईएनए 190 लीटर, तैयार शराब 50 लीटर, शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला कलर 80 लीटर और तमाम अंग्रेजी शराब के बड़े ब्रांड की बोतलों के ढक्कन मिले हैं. साथ ही अल्कोहल की मात्रा चेक करने के लिए एक पैमाना, शराब की बोतलों पर लगाए जाने वाले बारकोड टैग, 11 बंडल छोटे-बड़े शराब फ्लेवर का डिब्बा भी बरामद किया गया है.
आबकारी विभाग को नहीं थी खबर
मामले में पुलिस ने सागर, रोहित कश्यप, मोंटी, देवेंद्र, सत्येंद्र, हरिओम, कुलदीप उर्फ मीनू को गिरफ्तार किया है. नकली शराब की इस फैक्ट्री के बारे में आबकारी विभाग को कोई खबर नहीं थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि शराब एक स्थानीय होटल से सप्लाई की जा रही थी जिसके मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: