मेरठ: अवैध तरीके से चल रही थी NCERT किताबों की छपाई, पुलिस-एसटीएफ की टीम ने पकड़ी 35 करोड़ की किताबें
मेरठ में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अवैध तरीके से किताबों की छपाई करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस टीम ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.
![मेरठ: अवैध तरीके से चल रही थी NCERT किताबों की छपाई, पुलिस-एसटीएफ की टीम ने पकड़ी 35 करोड़ की किताबें Meerut Police and STF burst the gang of illegal publication of NCERT books ann मेरठ: अवैध तरीके से चल रही थी NCERT किताबों की छपाई, पुलिस-एसटीएफ की टीम ने पकड़ी 35 करोड़ की किताबें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/22015217/Meerutbooks21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेरठ. मेरठ एसटीएफ व परतापुर पुलिस की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई में अवैध तरीके से छपाई कर किताबों के कारोबार का भंडाभोड़ कर लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया. इन सभी से पुलिस की पूछताछ जारी है, वहीं, मुख्य आरोपी सचिन गुप्ता की तलाश में मेरठ पुलिस और STF की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है.
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से प्रिंट कर किताबों को उत्तर प्रदेश ,उत्तराखण्ड, दिल्ली व आस-पास के राज्यों में सप्लाई किये जाने की सूचना मिलने के बाद STF व मेरठ पुलिस की संयुक्त टीम ने NCERT की लगभग 35 करोड़ की किताबें व छह प्रीटिंग मशीन बरामद कर पूरी जगह को सील कर दिया.
आपको बता दें कि NCERT का देश भर में एक ही कोर्स है. इसके प्रकाशन का अधिकार दिल्ली स्थित कुछ प्रकाशकों को हैं. जानकारी मिली थी कि कुछ पब्लिशर अवैध तरीके से किताबों की छपाई कर रहे हैं.
जिले के एसएसपी का कहना है कि गिरफ्त में आये लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस गिरोह के बाकी सदस्यों के बारे में जानकारी ली जा रही है. वहीं, एसएसपी का कहना है कि किसी को भी छोड़ा नहीं जायेगा सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें.
अयोध्या से उठी संतों की मांग, सीबीआई से हो पालघर हत्याकांड की जांच मेरठ: असम में शहीद हुये लेफ्टिनेंट के परिजन धरने पर बैठे, सरकार से की नौकरी की मांग![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)