Meerut News: मीट प्लांट केस में फरार याकूब कुरैशी और उनके बेटों पर इनाम घोषित, पुलिस ने बताई ये बात
याकूब कुरैशी (Yaqub Qureishi) पर अब मेरठ पुलिस (Meerut Police) शिकंजा कसते जा रही है. पुलिस ने अब याकूब और उसके दोनों बेटों पर इनाम की घोषणा कर दी है.
UP News: यूपी स्थित मेरठ (Meerut) में पुलिस (UP Police) ने याकूब कुरैशी (Yaqub Qureishi) के एक बड़ी घोषणा कर दी है. पूर्व मंत्री और बीएसपी (BSP) नेता याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों पर इनाम की घोषणा की गई है. पुलिस ने बीएसपी नेता और उनके बेटों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. पुलिस की ये कार्रवाई याकूब के महल और मीट प्लांट (Meat Plant) के कुर्क के बाद की गई है.
इनाम घोषित
मेरठ पुलिस ने गुरुवार को याकूब कुरैशी के मीट प्लांट को कुर्क किया था. जिसकी जानकारी मेरठ एएसपी चंद्रकांत मीणा ने दी थी. जिसमें पुलिस ने याकूब कुरैशी, उनके दोनों बेटों समेत 17 लोगों को नामजद आरोपी बनाया था. अब पुलिस ने आरोपी बनाए गए याकूब कुरैशी, बेटे इमरान कुरैशी और बेटे फिरोज पर 25-25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है. पुलिस द्वारा कुर्क किए गए मीट प्लांट की कुल संपत्ति करीब 123 करोड़ रूपए बताई जा रही है. हालांकि दबिशों के बाद भी पुलिस इस केस में अब तक खाली हाथ है.
कितनी है कीमत
इस संबंध में जानकारी देते हुए कुर्क की कार्रवाई के बाद चंद्रकांत मीणा ने बताया था, "याकूब कुरैशी के मीट प्लांट को कुर्क किया गया है. ये प्लांट 10 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन में बना हुआ है. इसमें जो मशीन हैं उनकी कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है. इस मामले में 17 लोग नामजद हैं और याकूब कुरैशी फरार है. उसके सभी ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और हम आगे कार्रवाई कर रहे हैं."
वहीं मेरठ पुलिस ट्वीट कर लिखा था, "अवैध कारोबार किये जाने के अपराधों में संलिप्त कुख्यात अपराधियों की लगभग 125 करोड़ रूपये की चल अचल संपत्ति कुर्क हुई है." बता दें कि हापुड रोड स्थित इस मीट फैक्ट्री पर 31 मार्च को छापा पड़ा था. तब पुलिस ने मीट की अवैध पैकेटिंग कर रहे 10 कर्माचारियों को रंगे हाथ पकड़ा था.
ये भी पढ़ें-
Kanpur News: आज कानपुर में रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कमिश्नरेट ने जारी की यह ट्रैफिक एडवाइजरी, इन वाहनों के लिए बदला रूट