Meerut Murder News: मेरठ में गर्लफ्रेंड की खातिर एक दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. लड़की की जिंदगी में आए नए प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पुराने प्रेमी को दावत के बहाने बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी. दरअसल पिछले दिनों 29 अप्रैल को मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में नदीम नाम के युवक का शव मिला था, जिसका गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया था, पूछताछ में जो बात सामने आई उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया, पुलिस इस मामले का खुलासा कर दिया है. 


दरअसल, 29 अप्रैल को सरधना थाना क्षेत्र में युवक नदीम का शव मिला था. शव खून से लथपथ था. परिजनों को सूचना मिलने  पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि नदीम की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है. परिजनों ने शक के आधार पर शोएब, काला उर्फ शाकिर और सुबा उर्फ कासिम तीन युवकों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर तीनों लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तीनों ने हत्या का पूरा सच पुलिस के सामने रख दिया. 


पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा


आरोपियों ने बताया कि मृतक नदीम का इलाके के एक लड़की से अफेयर चल रहा था. नदीम और उसकी गर्लफ्रैंड काफी क्लोज आ चुके थे, लेकिन कुछ समय बाद दोनों में अनबन शुरू हो गई. दोनों में विवाद इतना बढ़ा कि प्रेमिका ने नदीम को छोड़कर उससे ब्रेकअप कर लिया. इस बीच उसने नदीम के दोस्त शोएब से बात करना शुरू कर दिया. शोएब का नदीम की गर्लफ्रैंड से अफेयर हो गया. इसके बाद उन तीनों ने नदीम की हत्या करने का प्लान बनाया. इन तीनों ने दावत के बहाने नदीम को साथ बुलाया और बाहर ले गए, इसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और शव फेंक दिया. 


वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी घर जाकर सो गए थे. बताया जा रहा गांव के गोतस्कर से इन लड़कों ने तमंचा लिया था. तीनों ने पहले नदीम को पीटा फिर उसे गोली मारी. कासिम और शोएब ने पकड़ा और शाकिब ने गोली चलाई थी. वहीं एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: अतीक की हत्या के बाद प्रयागराज में पहली बार गरजे सीएम योगी, कहा- 'सबका हिसाब बराबर'