BSP Leader Yaqoob Qureshi Arrest: बसपा नेता और पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी (Yaqoob Qureshi) को मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने याकूब कुरैशी के साथ उनके बेटे इमरान कुरैशी को भी गिरफ्तार किया. मेरठ पुलिस को पिछले काफी समय से उनकी तलाशी थी. पुलिस ने दोनों को अवैध तरीके से मीट पैकिंग के मामले में गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आज दोनों को मेरठ की स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 60 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


खबर के मुताबिक मेरठ पुलिस ने याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान कुरैशी को दिल्ली से गिरफ्तार किया. इन्होंने दिल्ली के चांदनी महल इलाके में एक फ्लैट किराये पर ले रखा था, जिसमें वो  छुपकर रह रहे थे. पुलिस को इनकी करीब 9 महीनों से तलाश थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों को मेरठ लाई और फिर शनिवार को उन्हें गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने इनके ऊपर 50-50 हजार के इनाम की घोषणा भी कर रखी थी. पुलिस अब इनकी 26 जगहों पर 85 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही हैं.


दरअसल, मेरठ के खरखौदा में पुलिस ने 31 मार्च 2022 को याकूब कुरैशी के मीट प्लांट अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी की थी. इस दौरान यहां पर अवैध तरीके से मीट की पैकेंजिग होते पाई गई. जिसके बाद इस मामले में खरखौदा पुलिस थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी और बेटों समेत 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने यहां मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद याकूब और उसके परिवार पर इनाम घोषित कर दिया गया था. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: 'अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन का राहुल गांधी को भी मिलेगा निमंत्रण', देवेंद्र फडणवीस का बयान