Meerut News: सुरंग बनाकर चोरी करने वाले 'सॉरी गैंग' ने यूटयूब से सीखा वारदात का तरीका, Sorry बोलने के पीछे बताई बड़ी वजह
Meerut Police: एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि वारदात का खुलासा करना पुलिस के लिए भी आसान नहीं था. 100 सीसीटीवी खंगाले गए, 25 पुलिसकर्मियों की टीम लगाई गई. तब जाकर खुलासा हुआ.
Meerut News: मेरठ (Meerut) में ज्वैलरी शोरूम को निशाना बनाने वाले सॉरी गैंग के बारे में एक बड़ी बात सामने आई है. यह शातिर गैंग यूट्यूब चैनल से सुरंग बनाकर चोरी के तरीके सीखता है और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देता है. सॉरी गैंग ने मेरठ के ज्वैलरी शोरूम को भी इसी तरह निशाना बनाया. बता दें कि यह गैंग वारदात को अंजाम देने के बाद सॉरी लिखकर जाता था. मेरठ सर्विलांस टीम ने इस शातिर गिरोह का शुक्रवार को खुलासा कर दिया है.
सॉरी भाई हमारी मजबूरी है चोरी करना...हमें माफ कर देना...ये कुछ ऐसे शब्द हैं जो चोरी की वारदात करने के बाद सॉरी गैंग लिखता है. मेरठ में एक दर्जन से ज्यादा सर्राफा कारोबारी सॉरी गैंग के निशाने पर थे. अंबिका ज्वैलर्स के यहां सुरंग बनाकर करीब लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देकर ये गैंग कुछ खामोश हुआ, लेकिन इस खामोशी के पीछे फिर एक सर्राफा शोरूम को निशाना बनाने की इनकी रणनीति चल रही थी.
पुलिस ने शातिर गैंग को किया गिरफ्तार
पुलिस भी चोरी की की घटनाओं के बाद परेशान थी क्योंकि व्यापारियों ने भी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और गढ़ रोड का बाजार बंद कर दिया. पुलिस के खिलाफ खूब नारेबाजी हुई और जो अल्टीमेटम दिया वो भी पूरा हो गया, लेकिन पुलिस की किस्मत अच्छी थी कि उसके हाथ इस सॉरी गैंग तक पहुंच ही गए और पुलिस ने गैंग के मुखिया यामीन, उसके भाई सबील और साथी अमित को गिरफ्तार कर दो घटनाओं का खुलासा कर दिया. ये सभी बुलंदशहर के रहने वाले हैं. पुलिस ने दो लाख नकद, सफेद धातु की सिल्ली, गैस कटर अन्य सामान बरामद किया है.
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि वारदात का खुलासा करना पुलिस के लिए भी आसान नहीं था. 100 सीसीटीवी खंगाले गए, 25 पुलिसकर्मियों की टीम लगाई गई. जनप्रतिनिधि और व्यापारी खुलासा न होने से नाराज थे. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही थी उसी में से एक कैमरे में आखिर गैंग नजर आ गया और पुलिस चोरों तक जा पहुंची. पूछताछ हुई तो पता चला कि यामीन ने अपना कर्ज उतारने के लिए ये प्लानिंग की थी, यू ट्यूब और कुछ सोशल साइट्स से सुरंग बनाकर चोरी की वारदात के तरीके सीखे. मेरठ में दिल्ली रोड पर सुरंग बनाकर हुई चोरी से भी आइडिया लिया और फिर अंबिका ज्वैलर्स को निशाना बनाने की तैयारी हुई, तीन दिन में नाले से सुरंग बनाई और फिर जैक से फर्श तोड़कर चोरी की.
सॉरी लिखने के पीछे यह थी वजह
पुलिस ने बताया कि एक बात से सर्राफा कारोबारी भी परेशान थे कि चोरी की वारदात के बाद सॉरी लिखने के पीछे की वजह क्या थी. पुलिस ने बताया कि गैंग में शामिल अनिल को चोरी करने पर गिल्टी फील होता था कि यदि कोई हमारे यहां चोरी करेगा तो कैसा लगेगा. इसलिए लिखा कि सॉरी भाई चोरी करना हमारी मजबूरी है. नाले के रास्ते सुरंग बनाकर सर्राफा शोरूम में वारदात करना इसलिए आसान था क्योंकि वहां की मिट्टी पानी की वजह से नरम होती है. इस गैंग ने प्रिया ज्वैलर्स पर भी चोरी की वारदात करनी चाही, लेकिन मामला एक गलती से बिगड़ गया, अंबिका ज्वेलर्स को निशाना बना दिया, लेकिन यदि ये गैंग न पकड़ा जाता तो अभी मेरठ में कई और सुरंग बनाकर वा होनी थी.
यह भी पढ़ें:-
Watch: प्रयागराज में बीजेपी नेता के बेटे पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने कार पर फेंके बम