Meerut Fake Books: मेरठ में घर में चोरी-छिपे छाप रहे थे NCERT की नकली किताबें, चार लोग गिरफ्तार
यूपी के मेरठ में नकली किताब छापने के आरोप में चार लोगों को अरेस्ट किया गया है. इन पर आरोप है कि ये घर में एनसीईआरटी की 10वीं और 12वीं की नकली किताबें प्रिंट कर रहे थे.
UP News: एनसीईआरटी (NCERT) की नकली किताबों के लिए कुख्यात हो चुके जिले मेरठ (Meerut) में एक बार फिर ऐसा एक मामला सामने आया है. यहां एनसीईआरटी की नकली किताब छापने के मामले में आरोपियों की धड़पकड़ की गई है. इस बार पुलिस और एनसीईआरटी की टीम ने ब्रह्मपुरी क्षेत्र में छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से बड़ी संख्या में एनसीईआरटी की नकली किताबें बरामद की गई हैं.
अभिलाष राजपूत के घर मारा गया छापा
एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव ने मीडिया को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कि एनसीईआरटी की यूनिट को मेरठ में नकली किताबें छापे जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद उनकी टीम ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. छापेमारी के लिए एनसीईआरटी और पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया. टीम ने सूर्यापुरम शास्त्री कॉलोनी में रहने वाले अभिलाष राजपूत के घर पर छापा मारा. जहां से पुलिस को बड़ी संख्या में एनसीईआरटी की नकली किताबें मिली हैं. पुलिस ने अभिलाष को गिरफ्तार कर लिया है.
Kedarnath Dham: केदारनाथ में अन्नकूट मेला शुरू, 11 क्विंटल गेंदे के फूल से सजाया गया मंदिर
11वीं और 12वीं की नकली किताबें बरामद
पुलिस ने आरोपी अभिलाष से पूछताछ की है. पूछताछ के आधार पर श्यामनगर निवासी रहीसुद्दीन, लिसाड़ी गेट निवासी आबिल उर्फ आदिल और देवलोक कॉलोनी निवासी सत्येंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव ने बताया कि आरोपी पिछले काफी समय से एनसीईआरटी की नकली किताबें छाप कर दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे. आरोपियों के पास से बरामद अधिकांश किताबें कक्षा 11 और 12 की हैं. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. यह पहला मामला नहीं है जब मेरठ में नकली किताबें मिली हैं.
ये भी पढ़ें -
UP News: सीएम योगी ने प्रदेश को दी 150 बीएस-6 बसों की सौगात, महिलाओं को लिए किया ये बड़ा एलान