Meerut News: बच्चों, किशोरों और युवाओं के साथ कुकर्म करने वाले कुकर्मी को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब तक एक दर्जन से ज्यादा बच्चों, किशोरों और युवाओं से कुकर्म की बात सामने आ चुकी है. एक-एक करके सभी को उसने अपना निशाना भी बनाया, लेकिन अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. पूछताछ में उसने कई राज उगले हैं. कई और नई बातें भी निकलकर सामने आई हैं.


मेरठ के सरूरपुर खुर्द थाना इलाके के एक गांव में पुताई का काम करने वाले अजीत के खिलाफ 19 अगस्त को थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. तहरीर में जो बातें लिखी गई थी, वो सभी को हैरान और परेशान करने वाली थी. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि गांव का ही अजीत बच्चों, किशोरों और युवाओं के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत करता होगा. ये बात गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई. पुलिस ने जब अजीत को गिरफ्तार किया और मोबाइल फोन कब्जे में लिया तो उसने सैकड़ों वीडियो डिलीट कर रखी हैं, जिन्हें पुलिस अब रिकवर करने की तैयारी कर रही है.


जिससे करता कुकर्म, कैद हो जाती थी वीडियो
बच्चों और किशोरों से कुकर्म करने के आरोपी अजीत की एक दुकान भी है और उस दुकान के अंदर की तरह सीसीटीवी भी लगा हुआ था. जिसके साथ भी कुकर्म करता उसकी वीडियो सीसीटीवी में कैद हो जाती थी. आरोपी इन्हीं वीडियो को जरिया बनाकर ब्लैकमेल करता था. पुलिस को कुछ वीडियो भी हाथ लगी हैं, जिसमें अजीत कुछ किशोरों के साथ अश्लीलता करता हुआ नजर भी आ रहा है. जानकारी ये भी लग रही है कि जिन बच्चों और किशारों को शिकार बनाता था, उन्हें वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने के साथ-साथ अन्य बच्चों को भी बुलवाता था, अब आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया है.


सरूरपुर खुर्द पुलिस इस मामले में जैसे-जैसे कार्रवाई आगे बढ़ा रही है, नए नए खुलासे सामने आ रहें हैं. अब तक की जानकारी में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ कुकर्म की बात सामने आ चुकी है. करीब आधा दर्जन लोगों ने शिकायत भी कर दी, लेकिन इस बात को सुनकर सभी चौक रहें हैं कि आखिर एक एक करके बच्चों और किशोरों के साथ युवाओं को निशाना बनाता रहा, लेकिन कभी किसी ने आवाज नहीं उठाई, जिसकी वजह से आरोपी अजीत की हिम्मत बढ़ती चली गई. कुकर्म का शिकार लोगों की संख्या काफी हो सकती है.


एसपी देहात ने कहा- जो भी पीड़ित हैं पुलिस से कर सकते हैं शिकायत
इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके मोबाइल फोन से बड़ी संख्या में वीडियो डिलीट कर दी गई हैं और उन वीडियो को रिकवर कराने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी पीड़ित हैं वो पुलिस से शिकायत करें. उनका कहना है कि इस मामले में हम सख्त एक्शन लेंगे और कड़ी कार्रवाई कराएंगे.


ये भी पढ़ें: 'चक्कर कटाते हैं फोन नहीं उठाते है साहब,' सपा विधायक अतुल प्रधान के सामने किसानों ने बताई बिजली की समस्या