मेरठ: मेरठ के थाना लाल कुर्ती इलाके के बेगम पुल पर शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को शांत करना पुलिस को भारी पड़ गया. शराबी युवक को पुलिसकर्मी रोकने के लिए पहुंचे तो उसने पुलिस पर ही हमला कर दिया. वहां मौजूद पुलिसकर्मी के साथ साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी उत्पाती युवक पर काबू करने की कोशिश करते रहे लेकिन युवक के साथ साथ मौजूद महिलाओं ने भी पुलिस पर हमला करते हुए उनकी वर्दी तक फाड़ डाली. खास बात यह रही कि इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सड़क बन गई जंग का मैदान
दरअसल, बेगमपुल पर फुटपाथ पर रहने वाले कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे थे, जिसकी सूचना पास में मौजूद बेगमपुल पुलिस चौकी को हुई तो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शराब पीकर हंगामा कर रहे युवक को काबू करने की कोशिश करने लगे कि, इसी बीच युवक के साथ मौजूद महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. देखते ही देखते सड़क जंग का मैदान बन गई और शराब पीकर हंगामा कर रहे ये युवक और इसके साथ ही महिलाएं पुलिसकर्मियों को घसीट कर जमीन पर गिरा दिया.
पुलिस कर्मियों की वर्दी तक फट गई
इस खींचतान में पुलिसकर्मी की वर्दी भी फट गई. वहीं, इस घटना की सूचना फ्लैश होने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह पुलिस पर हमला करने वाले इस युवक को हिरासत में लेकर थाने आई. खास बात यह रही कि, ये सारी घटना पास में मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें.
गैर मजहब के युवक से शादी करने पर युवती को दी तालिबानी सजा, सिर मुंडवा कर गांव में घुमाया