मेरठ में हुक्का बार का मालिक और मैनेजर गिरफ्तार, नाबालिगों को हुक्का परोसते सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
मेरठ पुलिस ने यहां संचालित किये जा रहे डग आउट हुक्का बार के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अभी तक पता नहीं कर पाई है कि वीडियो कब का है?
मेरठ: मेरठ जनपद के शास्त्री नगर में हुक्का बार चलाने वाले 'डगआउट' के मालिक और मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि डगआउट हुक्का बार के नाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें साफ दिख रहा था कि नाबालिग बच्चों को लॉक डाउन के दौरान हुक्का परोसा जा रहा है.
'डगआउट' हुक्का बार का वायरल वीडियो के सामने आने के बाद मेरठ पुलिस हरकत में आई. फिलहाल पुलिस ने हुक्का बार के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन जब पुलिस से लॉक डाउन में हुक्का बार खुलने और नाबालिग को हुक्का परोसने को लेकर सवाल पूछा गया तो जो जवाब मिला वो चौंकाने वाला था.
पुलिस का अजीब बयान
पुलिस का कहना है कि वीडियो इसी हुक्का बार का है, लेकिन कब का है पता नहीं. जबकि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. वहीं, गिरफ्तारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना और मास्क न लगाने के आरोप में हुई है न कि नाबालिगों को हुक्का परोसने और लॉक डाउन में हुक्का बार खोलने के आरोप में.
फिलहाल जो वीडियो 'डगआउट' के नाम से वायरल हो रहा है, अगर उसमे जरा सी भी सच्चाई है, तो वह प्रशासन और समाज दोनों के लिए चिंताजनक है. क्योंकि जिनके हाथों में किताब होनी चाहिए अगर उनके हाथों में हुक्का होगा तो देश की युवा पीढ़ी किस दिशा में जाएगी यह सोचना होगा.
ये भी पढ़ें
भड़काऊ फोन कॉल्स मामले में यूपी पुलिस जांच में जुटी, ADG बोले-जल्द होगा खुलासा
20 अगस्त से शुरू हो रहा है यूपी विधानसभा का सत्र, एक सीट छोड़कर बैठेंगे सदस्य