मेरठ: IPL पर सट्टा लगा रहे गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार, सट्टेबाजी का सामान बरामद
पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन, लैपटॉप, रजिस्टर व अन्य सामान बरामद किया है.
मेरठ. आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होते ही सट्टेबाजी भी शुरू हो गई है. सट्टेबाजों की धरपकड़ के लिए यूपी पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है. मेरठ में भी पुलिस ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मेरठ एसएसपी अजय साहनी की सूचना पर सर्विलांस सेल टीम ने सिविल लाइन क्षेत्र के साकेत कॉलोनी स्थित होटल सिल्वर पर्ल में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन, लैपटॉप, रजिस्टर व अन्य सामान बरामद किया है.
10 हजार में दिल्ली से खरीदा था सॉफ्टवेयर सट्टेबाजी गिरोह का सरगना राम बताया जा रहा है. छानबीन में पता चला कि दिल्ली में आईपीएल की बुकिंग करने वाले बंटी नाम के बुकी से 10 हजार में सॉफ्टवेयर खरीदा गया था. सटोरी 2500 रुपये में बुकिंग की लाइन लेकर नोएडा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, बिजनौ, बड़ौत और मुंबई के लोगों से सट्टे के लिए संपर्क कर रहे थे. ये लोग किसी दूसरे जानकार व्यक्ति के माध्यम से ऑनलाइन पैसा मंगाते थे.
ये हुए गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपियों में राम, हरेंद्र, आशीष, सुमित कुमार शामिल हैं. पुलिस फिलहाल इन आरोपियों से पूछताछ कर इस बात का पता लगा रही है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: