Meerut: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट डकैती कांड का मेरठ पुलिस ने किया खुलासा, एनकाउंटर में पांच बदमाश अरेस्ट
UP News: मेरठ में 10 नवंबर को टीपी नगर थाना इलाके में वेदव्यासपुरी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस केस से जुड़े पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
Meerut News: मेरठ में 10 नवंबर को टीपी नगर थाना इलाके में वेदव्यासपुरी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में डाका डाला गया था. बदमाशों ने वहां कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनसे लूट की थी. ट्रांसफार्मर, तार व अन्य सामान चोरी करके ले गए थे. पुलिस को सूचना मिली की ईको कार से कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. पुलिस ने जब कार को रोका बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी और कार से उतरकर भागने लगे. तभी पुलिस का एक बदमाश से आमना-सामना हो गया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. बदमाश का नाम सोनू था और पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जिन पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया, उनमें एक बदमाश ऐसा भी था कि जिसके दोनों हाथ नहीं थे. एक हादसे में उसके दोनों हाथ कट गए थे. पूछताछ हुई तो पता चला की उस बदमाश का नाम जॉनी है और वही गैंग का मास्टरमांइड भी है. पुलिस ने इस बदमाश जौनी का आपराधिक इतिहास खंगाला तो पता चला की उस पर विभिन्न थानों में 45 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. वो ही गैंग का सरगना है और कई वारदातों को उसी ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने जिस वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बदमाश को पेश किया तो वहां सभी हक्के-बक्के रह गए की जिसके हाथ नहीं है आखिर उसने कैसे डकैती कर डाली.
बदमाशों का आपराधिक इतिहास देखकर चौक गई पुलिस
जिन डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार किया उनका अपराधिक इतिहास देखकर भी मेरठ पुलिस चौंक गई. पुलिस की पैर में गोली लगने से घायल बदमाश सोनू पर 45 मुकदमें दर्ज हैं, जिस बदमाश जॉनी के हाथ नहीं हैं उस पर भी 45 मुकदमें दर्ज हैं. बदमाश पप्पन पर 38 मुकदमों ने भी पुलिस की नींद उड़ा डाली. इसी के साथ ही फरमान पर 45, बंटी पर 45 और निसार पर तीन मुकदमें कायम हैं. इस गैंग के और कौन-कौन सदस्य हैं उनका इतिहास भी पुलिस खंगाल रही है. बदमाशों के पास से दो मोबाइल फोन, साढ़े चार किलों तांबे की तार, टूल किट, ईको कार, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं.
एसपी सिटी बोले, गैंग के बाकी सदस्य भी जल्द होंगे गिरफ्तार
एसपी सिटी आयुष विक्रम का कहना है कि डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सोनू पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है, जबकि पप्पन, निसार, फरमान, बंटी और जॉनी को गिरफ्तार किया गया है. जॉनी के दोनों हाथ नहीं हैं, जबकि इनके साथी काला बच्चा उर्फ सोनू और गुलाब अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'बजरंग पूनिया नहीं चाहते हैं कि नेशनल कुश्ती हो, ये लोग करना चाहते हैं बर्बाद'- पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह