मेरठ. यूपी के मेरठ जिले में व्यापारी दीपक प्रजापति की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हत्याकांड के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार रात हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चारों को अपने शिकंजे में लिया. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई, जिसमें दो आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गए.


जिम से लौटते वक्त हुई थी दीपक की हत्या
ये घटना 9 जनवरी की है. मोहल्ला खान निवासी दीपक प्रजापति की रात को जिम से लौटते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए थे. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया था. बीजेपी विधायक संगीत सोम भी परिजनों के साथ धरने पर बैठे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.


दौराला गंगनहर के पास हुई मुठभेड़
हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को सोमवार को बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी. जानकारी के आधार पर पुलिस ने दौराला गंगनहर के पास दो बाइक सवार पर चार युवकों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की फायरिंग में दो बदमाश नदीम और शादाब को गोली लग गई, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद पुलिस ने दूसरी बाइक में सवार समीर और मयूर को भी धर दबोचा. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल दो बाइक, दो तमंचे और कारतूस बरामद कर लिए हैं.


बहन से गंदी हरकत का लिया था बदला
पूछताछ के दौरान पता लगा कि मृतक दीपक ने शादाब की बहन के अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए थे. इसी बात का बदला लेने के लिए शादाब ने अपने दोस्तों के साथ दीपक की हत्या की साजिश रची.


ये भी पढ़ें:



रामविलास वेदांती ने मुख्तार अंसारी को बताया आतंकवादी, बोले- कांग्रेस खिला रही है बिरयानी


UP MLC चुनाव में सबसे बड़ा सवाल, आखिर किसके खाते में जाएगी 12वीं सीट?