Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. गोली उसके पैर में लगी है. घायल हालत में बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक पकडे गए बदमाश के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया गया है. आरोपी बदमाश एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहा था, तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी कल्याणपुर रोड से गुजरने वाला हैं, जिसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी की.
काफी समय से तलाश कर रही थी पुलिस
मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि शुक्रवार को बसंत विहार में रहने वाले रोहित को जान से मारने की नीयत से बंटी सैनी ने उस पर गोली चलाई थी. इस घटना में रोहित घायल हुआ था. इस मामले में कटघर थाने में मामला भी दर्ज किया गया था. तभी से पुलिस उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी.
शुक्रवार रात कल्याणपुर रोड पर उसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई. जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है. यह कटघर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी है. मुठभेड़ में घायल हुए हिस्ट्रीशीटर को इलाज के लिए पुलिस जिला अस्पताल में लेकर आई है. इस बदमाश का पुराना अपराधिक इतिहास भी है इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.
घायल बदमाश बंटी सैनी कटघर थाना क्षेत्र के बलदेवपुरी का रहने वाला है. पुलिस को आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, 1 कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है. एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा के निर्देश पर जनपद में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
Road Accident: उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिरी, 10 की मौत