Mining Mafia Arrested: मेरठ में अवैध खनन माफिया गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों से अभद्रता और हाथापाई का है आरोप
Meerut Police Raid: मेरठ के सठला गांव में अवैध खनन की सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां खनन होते देखा, जिसके बाद जेसीबी और डंपर को पकड़ लिया और थाने ले आए.
Meerut Mafia Arrest: मेरठ के मवाना थाने में अवैध खनन (Illigal Mining) के मामले में छापेमारी (Meerut Police Raid) के दौरान पुलिस की टीम से अभद्रता व मारपीट के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक का नाम ईशांत उर्फ ईशु खटीक है. आरोप है कि ईशान ने मवाना थाने के एसएसआई से अभद्रता, हाथापाई और गाली गलौज की. जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दावा किया जा रहा है कि आरोपी राज्यमंत्री दिनेश खटीक का रिश्तेदार है.
ये मामला मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र का है जहां रविवार को यहां के सठला गांव में अवैध खनन होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां खनन का काम चल रहा था. माफिया जेसीबी से मिट्टी उठाकर चार ट्रैक्टर ट्रॉली को भरने का काम कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस जेसीबी और डंपर को थाने ले आई. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद खनन माफिया ईशान उर्फ ईशु खटीक पुलिस थाने पहुंच गया और उसने वहां तैनात एसएसआई से अभद्रता की. आरोप है कि आरोपी युवक ने पुलिस पर पकड़े गए जेसीबी और डंपर को छोड़ने का दबाव बनाया, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा कर गिरफ्तार कर लिया.
एसएसआई से अभद्रता के आरोप में गिरफ्तारी
इस मामले में मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह का कहना है कि थाना मवाना क्षेत्र में कुछ लोग जेसीबी और डंपर से अवैध खनन कर रहे थे. पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस वहां पहुंची. इस मामले में ईशु नाम के एक युवक द्वारा पुलिस से बदतमीजी की गई. पुलिस के द्वारा उसमें विधिक कार्रवाई की गई है. उसको गिरफ्तार किया गया है और साथ ही डंपर और जेसीबी को सीज किया गया है. आरोपी युवक का नाम ईशु है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे ओम प्रकाश राजभर? खुद दिया जवाब