सपा विधायक के रिश्तेदार के यहां डकैती डालने वाला बदमाश 'भिंडी' मुठभेड़ में घायल, 25 हजार का था इनाम
Meerut News: मेरठ पुलिस को सूचना मिली कि धागा कारोबारी के यहां डकैती डालने वाला 25 हजारी बदमाश इमरान उर्फ भिंड़ी मदीना कॉलोनी में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.
UP News: मेरठ शहर विधानसभा सीट से सपा विधायक हाजी रफीक अंसारी के रिश्तेदार धागा कारोबारी शादाब के यहां डकैती डालने वाले चौथे आरोपी बदमाश इमरान उर्फ भिंडी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. 25 हजार का इनामी आरोपी बदमाश इमरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस को उससे पूछताछ में कई अहम जानकारियां भी हाथ लगी हैं और जल्द ही बाकी फरार बदमाश भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं.
सर्विंलास टीम और लिसाड़ी गेट थाना पुलिस चैकिंग कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि धागा कारोबारी के यहां डकैती डालने वाला 25 हजारी बदमाश इमरान उर्फ भिंड़ी मदीना कॉलोनी में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी कर दी. खुद का घिरता देख भिंडी ने पुलिस पर गोली चला दी, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो बदमाश इमरान उर्फ भिंड़ी के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस को उससे पूछताछ में कुछ बड़े सुराग भी मिले हैं.
बता दें कि 21 अगस्त को लोहियानगर के रहने वाले धागा कारोबारी शादाब के यहां बदमाशों ने धारा बोल दिया था और डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. आठ से ज्यादा बदमाशों ने करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा की डकैती की थी. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली थी. पुलिस ने अब तक तीन बदमाश गिरफ्तार किए थे और बाकी की तलाश में दबिश दे रही थी. उन्हीं में से इमरान उर्फ भिंड़ी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और सर्विंलास की मदद से भी उसे तलाशा जा रहा था. देर रात पुलिस को भिंड़ी की लोकेशन मदीना कॉलोनी के आसपास मिली और जब उसकी घेराबंदी की तो पुलिस से भिंड़ी की मुठभेड़ हो गई.
पहले भी हो चुकी है बदमाशों से मुठभेड़
मेरठ धागा कारोबारी शादाब के यहां डाका डालने वाले बदमाशों से पहले भी मुठभेड़ हो चुकी है, जिसमें तीन बदमाश जकी, मजहर और सरफराज गिरफ्तार किए जा चुके थे. इस घटना का मास्टरमाइंड जकी था जो धागा कारोबारी के यहां आई रिक्शा से माल ढुलाई करता था. पुलिस जब इन तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करके तमंचा और माल बरामद करने जा रही थी तो मजहर ने भागकर पुलिस पर गोली चला दी थी, जिसमें मुठभेड़ में वो पैर में गोली लगने से घायल हुआ था.
बाकी बदमाश भी जल्द चढ़ेंगे हत्थे- सीओ आशुतोष कुमार
मामला चूंकि सपा एमएलए हाजी रफीक अंसारी के रिश्तेदार से जुड़ा हुआ था और घटना डकैती की थी तो पुलिस ने भी इसे बड़ी चुनौती माना. सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश इमरान उर्फ भिंड़ी पर 25 हजार रुपये का इनाम था और इस पर विभिन्न थाने में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें भी कायम हैं. पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और खोखा भी बरामद हुआ है. इसके बाकी साथियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
'लोग उंगली तो उठा रहे हैं, इसलिए किया था आंदोलन?', विनेश फोगाट पर बोले BJP सांसद दिनेश शर्मा