Meerut News: मेरठ में भाजपा नेता दीपक शर्मा के भांजे विशाल पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी हो गई है. मेरठ पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है जिन आरोपियों की पहचान हो गई है उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.


मामला 25 दिसंबर की रात का है. मेरठ के देहली गेट थाना इलाके के शहर घंटाघर का रहने वाला विशाल अपने दोस्त के साथ मेरठ महोत्सव में शामिल होने गया था. मेरठ महोत्सव के समापन पर वो अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था, तभी जेलचुंगी चौराहे के पास उसे और उसके दोस्त को घेरकर करीब आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने पीटना शुरू कर दिया. दोस्त तो जैसे-तैसे भाग निकला, लेकिन विशाल को तब तक पीटा गया जब वो बेहोश नहीं हो गया. लहूलुहान हालत में विशाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. 


नोएडा से एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
विशाल अभी भी अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस को हमला करने वाले एक आरोपी  युगम चौधरी की लोकेशन नोएडा में मिली तो पुलिस की एक टीम वहां के लिए रवाना कर दी गई. पुलिस ने युगम चौधरी को  नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसका साथी अंश अभी तक भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. अंश और उसके साथ मिलकर जानलेवा हमला करने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस को कई लोगों के बारे में जानकारी भी मिल गई है.


पुलिस की जांच में ये बात निकलकर सामने आई है कि विशाल के दोस्त कार्तिक उर्फ गोल्डी की युगम चौधरी और अंश से शादी सामरोह के दौरान कहासुनी के बाद रंजिश हो गई थी. मेरठ महोत्सव के आखिरी दिन अंश और युगम चौधरी भी मेला देखने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि कार्तिक उर्फ गोल्डी ने फोन करके अंश को बाहर बुलाया था. इसके बाद कार्तिक उर्फ गोल्डी और अंश और युगम चौधरी पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसके बाद कार्तिक उर्फ गोल्डी भाग निकला था, लेकिन कार्तिक का साथी विशाल हत्थे चढ़ गया था. आरोप है कि अंश, युगम चौधरी और इनके कई साथियों ने विशाल को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया था. इस मामले में मेडिकल थाना इलाके में मुकदमा दर्ज कराया गया था.


एसपी सिटी बोले, जल्द पकड़े जाएंगे बाकी आरोपी
बीजेपी नेता दीपक शर्मा के भांजे विशाल पर हुए जानलेवा हमले में एक आरोपी युगम चौधरी हत्थे चढ़ गया है. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. युगम चौधरी से पूछताछ में कई बातें निकलकर सामने आई हैं और शादी समारोह में हुई कहासुनी इस हमले के पीछे की बडी वजह है. युगम चौधरी से उन लोगों के नाम भी पता चल गए हैं जो हमलें में शामिल थे, टीम लगी हुईं हैं जल्द बाकी आरोपी भी गिरफ्त में होंगे.


ये भी पढ़ें: अगले साल राहुल गांधी से अधिक सफल होंगी बहन प्रियंका, ज्योतिषियों ने सीएम योगी और अखिलेश के लिए किया ये दावा