UP News: मेरठ (Meerut) के टीपी नगर पुलिस ने सट्टा माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दरअसल, पुलिस ने एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए सट्टा किंग सहित उसके दो साथियों को धर दबोचा. आरोप है कि इस दौरान सट्टा किंग ने एक दरोगा की पिस्टल छीन कर फरार होने का प्रयास किया. मगर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका. पुलिस को मौके से 12 लाख से अधिक कैश बरामद हुआ है, जो सट्टे (Betting) के मामले में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी मानी जा रही है.


भागने की कोशिश में पकड़ा गया सट्टेबाज


उधर, शुक्रवार को एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि टीपी नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मलियाना के होली चौक स्थित एक मकान पर छापा मारा. जहां से पुलिस ने सट्टा माफिया विनोद कुमार, उसके साथी पवन और रोहित को गिरफ्तार किया. इस दौरान सट्टा माफिया विनोद ने एक दरोगा की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने उसे धर दबोचा.


UP: अमरोहा में 61 गायों की मौत के बाद कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दी प्रतिक्रिया, बीजेपी पर साधा निशाना


मेरठ से बाहर भी फैला था सट्टे का नेटवर्क


 पुलिस को मौके से 12,11,840 रुपए, सट्टा लिखने की डायरियां, कई पर्चियां, चार मोबाइल सहित काफी सामान बरामद हुआ है. आरोपियों के मोबाइलों की खोजबीन करने पर जानकारी मिली कि सट्टे का यह नेटवर्क मेरठ सहित अन्य कई जिलों में फैला हुआ था. एएसपी ब्रह्मपुरी ने बताया कि सट्टा माफिया के अन्य साथियों और दूसरे शहरों के कॉन्टेक्ट की जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने इस मामले में आगे भी कड़ी कार्रवाई का दावा किया है.


ये भी पढ़ें -


RSS हेडक्वार्टर पर झंडा न फहराने वाले अखिलेश यादव के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, दिया ये जवाब