मेरठ: जिम ट्रेनर की हत्या करने वाले हमलावर गिरफ्तार, ठेकेदारी विवाद के चलते हुआ था कत्ल
मेरठ में जिम ट्रेनर की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस हत्याकांड में तीन की गिरफ्तारी हुई है. अमित मलिक नाम के शख्स के साथ जिम ट्रेनर प्रवेन्द्र की नगर निगम में ठेकेदारी को लेकर रंजिश थी. अमित ने ही हमला करवाया था.
मेरठ. जिले में जिम ट्रेनर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी की है. आपको बता दें कि बुधवार को थाना दौराला के अंतर्गत गांव सकौती के रहने वाले प्रवेन्द्र मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.
दो हमलावर गिरफ्तार
इस प्रकरण में पुलिस ने धारा 302 के तहत केस दर्ज किया था. पुलिस ने हत्या के इस मामले में कार्रवाई करते हुये आरोपी शिवा मलिक पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार निवासी खेडी गनी थाना फुगाना जनपद मु0 नगर और रजत राठी पुत्र सुधीर निवासी टिकरी थाना दोघट जनपद बागपत को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक इन दोनों ने ही जिम ट्रेनर प्रवेन्द्र पर फायरिंग की थी.
रंजिश के तहत किया गया हमला
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्पलेण्डर मोटर साईकिल को बरामद कर लिया है. इस घटना में मुख्य सूत्राधार अभियुक्त अमित कुमार (33 वर्ष) पुत्र सतवीर निवासी कुरमाली थाना बाबरी जनपद शामली नगर निगम की ठेकेदारी करता था और उसके काम का काफी हिस्सा दूसरे को दिलाने के कारण मृतक प्रवेन्द्र से रंजिश रखता था और इसे लेकर दोनों में विवाद भी हुआ था. उसने ही दोनों आरोपी शिवा व रजत से ये कत्ल करवाया था.
अभियुक्त अमित मलिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है. घटना में प्रयुक्त असलाह अभी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस द्वारा असलाह बरामदगी के लिये प्रयास जारी है.
ये भी पढ़ें.