मंत्री बनाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर गैंग
मेरठ पुलिस ने ऐसे गिरोह का भांडाफोड़ किया है जो लोगों को मंत्री या दूसरे बड़े पद दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम ठगता था।
मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ पुलिस के हत्थे ऐसा गिरोह चढ़ा है जो लोगों को मंत्री या राज्य मंत्री का दर्जा दिलाने के बहाने उनसे पैसे ठगता था। टीपी नगर क्षेत्र में पुलिस ने गिरोह के ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों का नाम राजकुमार और देव शर्मा बताया जा रहा है।
एक आरोपी देहरादून और दूसरा हापुड़ का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि इन ठगों का गिरोह पूरे यूपी में सक्रिय है और काफी लंबे समय से कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक, ये ठग अभी तक करीब पांच करोड़ रुपये लोगों से ठग चुके हैं। गिरोह के बाकी सदस्य फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इन ठगों के फेसबुक पर कई मंत्रियों और बड़े नेताओं के साथ फोटो है।
जिसका इस्तेमाल ये भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए किया करते थे।
मेरठ पुलिस ने ऐसे गिरोह का भांडाफोड़ किया है जो लोगों को मंत्री या दूसरे बड़े पद दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम ठगता था।
ये गिरोह मंत्री और राज्य मंत्री तथा निगमों के चेयरमैन अमीर लोगों से करोड़ों रुपये ठगते थे।
ये गिरोह मंत्री और राज्य मंत्री तथा निगमों के चेयरमैन, गौशाला एवं पशुपालन हेतु अनुदान दिलवाने के नाम पर अमीर लोगों से करोड़ों रुपये ठगते थे। पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर बाकी आरोपियों की तलाश में है।