मेरठ: नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये ठग लोगों के पास एक लिंक भेजते थे और उनसे 29 रुपये मांगते थे. लेकिन पेमेंट के दौरान ये धोखे से उनके अकाउंट से ज्यादा पैसे निकाल लेते थे.
मेरठ: कोरोना काल मे बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वालों का पर्दाफाश हुआ है. जिले की साइबर सेल ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम मानस कुमार और गुड्डू है. ये लिंक भेज कर बेरोजगारों को अपने जाल में फंसाने का काम करते थे. आरोपियों के बैंक खाते को सीज करके पुलिस जांच में जुट गई है.
मेरठ पुलिस ने बताया कि साइबर सेल मेरठ को एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके पास क्यूकर कंपनी की तरफ से प्लेसमेंट ऑफिसर बताकर एक शख्स ने फोन किया और नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ₹29 देने को कहा. इसके बाद शिकायतकर्ता के पास एक लिंक भेजा गया जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा क्लिक किया गया तो ₹29 के बजाय ₹5000 खाते से धनराशि निकल गई.
पुलिस ने इस पर छानबीन शुरू की और दो लोगों को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि इन लोगों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के माध्यम से एक लिंक तैयार किया जिस पर क्लिक करने पर ₹29 का रजिस्ट्रेशन करवाते थे.
आरोपियों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति जब लिंक पर क्लिक करता था तो पेमेंट करते समय हमारे पास उसका ओटीपी, डेबिट कार्ड नंबर, नाम व अन्य जानकारी आ जाती थी. हम लोग उसको बातों में लगाकर उस व्यक्ति के खाते से पैसे से निकाल लेते थ. पैसा मिलने पर अन्य कंपनी के वॉलेट में में ट्रांसफर करते थे.
मेरठ के एनसीईआरटी की अवैध किताबों का बीजेपी कनेक्शन, जांच में जुटी एजेंसियां