मेरठ. यूपी के मेरठ जिले में पुलिस ने ऐसे शातिर चोरों को अपने शिकंजे में लिया है जो चोरी का वाहन ओएलएक्स पर बेच देते थे. आरोपी चोरी के वाहन का विज्ञापन ओएलएक्स पर देते और उसे ग्राहक को बेच दिया जाता. पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है. जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, थाना नौचन्दी पुलिस गुरुवार दोपहर सेंट्रल मार्केट चौराहे पर जांच कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस को तेज स्पीड बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिए.

पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वो भागने लगे. पीछा करने पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों का नाम दानिश और अब्दुल्ला है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने कबूल किया कि वो वाहन चोरी कर उन्हें ओएलएक्स पर बेच देते थे.

वाहनों का नंबर बदलकर बेचता था गिरोह
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो पहले वाहनों की चोरी करते थे. फिर उसे बेचने के लिए उसका नंबर बदल देते थे. ओएलएक्स पर फर्जी नाम पते की आईडी तैयार कर, विज्ञापन देकर चोरी किये वाहनों को बेच देते थे. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त के लिए बदनाम है मेरठ का ये इलाका, मन्नू कबाड़ी ने उगले राज


लखनऊ: कोरोना को लेकर हुई स्टडी में सामने आई ये बात, अब कई तरह की चर्चाओं पर लगेगा विराम