मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में लालकुर्ती पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से चोरी की 6 मोटरसाइकिल, एक फर्जी नंबर प्लेट, 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि ये अंतरराष्ट्रीय चोर हैं. चोर बाइकों को चुराकर उन्हें बेचने का कारोबार करते हैं. फिलहाल, गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. एक सदस्य पुलिस की गिरफ्त से भागने में कामयाब हुआ है जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं.


पुलिस को मिली जानकारी
पुलिस की गिरफ्तार में आए दोनों आरोपियों की पहचान सुमित और नितिन के रूप में हुई है. सुमित मेरठ का रहने वाला है तो वहीं नीतिन हापुड़ का निवासी है. पुलिस का कहना है कि ये दोनों वाहनों को चोरी कर उन्हें बेचने का कारोबार काफी समय से कर रहे थे. जिसकी जानकारी पुलिस को काफी समय से थी. लेकिन, ये शातिर चोर पुलिस गिरफ्त में नहीं आ रहे थे. बृहस्पतिवार को जब ये चोरी के वाहन बेचने जा रहे थे तभी सूचना मिली. जिसके बाद लालकुर्ती पुलिस ने इन दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.


ये भी पढ़ें:



दुर्लभ बीमारी से जूझ रही बच्ची को बचाने के लिए चाहिए 22 करोड़, परिवार ने पीएम मोदी से लगाई गुहार


यूपी के अगले दौरे से पहले प्रियंका गांधी ने की अहम बैठक, इस खास रणनीति को लेकर हुई चर्चा