मेरठ. परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड कसाना गेस्ट हाउस में 12 अगस्त को मोदीनगर के रहने वाले अध्यापक ध्यान सिंह पर आरोप लगाते हुए मोदीनगर की रहने वाली युवती तनु शर्मा ने परतापुर थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, युवती के साथ आई एक महिला संगीता चौधरी निवासी पिलखुवा ने अपने आप को महिला आयोग की अधिकारी बताते हुए आरोपी ध्यान सिंह से मोटी रकम लेकर फैसले करने का दबाव भी बनाया था.


इस पूरे घटनाक्रम का जब पुलिस को पता चला तो पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी ध्यान सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. जिसके बाद महिला और पीड़ित युवती ने आरोपी ध्यान सिंह से साठगांठ कर कुछ दिन बाद कोर्ट में अपने बयान बदल दिए और आरोपित अध्यापक ध्यान सिंह को निर्दोष बता दिया, जिसके बाद सोमवार दोपहर दोनों महिलाएं परतापुर थाने पहुंची और जांच कर रहे दरोगा पर दबाव बनाते हुए एफआर लगाने को कहा.


दोनों महिलाओं पर दर्ज किया गया मुकदमा


जांचकर्ता दरोगा धर्मवीर सिंह ने जांच के आधार पर ही चार्ज शीट लगाने की बात कही, जिसके बाद दोनों महिलाएं आग बबूला हो गई और दरोगा के साथ बदसलूकी करते हुए देख लेने की धमकी दी. जिसके बाद पुलिस ने युवती द्वारा अध्यापक पर कराए गए झूठे मुकदमे और कोर्ट के बयान के आधार पर तनु शर्मा और उसके साथी महिला संगीता चौधरी पर 211, 420, 120 बी, 193 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.


इंस्पेक्टर परतापुर आनंद प्रकाश मिश्रा ने बताया की इन महिलाओं द्वारा अध्यापक ध्यान सिंह पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने और उस पर रुपयों का दबाव बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, दोनों ही महिलाओं को जेल भेजा जाएगा.


दिल्ली रोड सहित मेरठ के कई छोटे होटलों में चल रहे इस तरह के गैंग


मेरठ के दिल्ली रोड और शहर के अन्य क्षेत्रों में बने गेस्ट हाउस और छोटे होटलों में कई ऐसे गैंग सक्रिय हैं जो उम्र दराज लोगों को फेसबुक, व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम ट्विटर जैसे ऐप पर फंसा कर उन्हें होटल और गेस्ट हाउस में बुला लेते हैं और उसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करते हुए उनसे मोटी रकम ऐंठ लेते हैं या उन पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा कर कोर्ट में फैसले के नाम पर मोटी रकम ऐठते हैं.


ये भी पढ़ें.


इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक महीने से अनशन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया, ये था मामला


मेरठ: एक घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा बच्चा, चीखने-चिल्लाने पर भी किसी ने नहीं सुनी आवाज, फिर ये हुआ