मेरठ पुलिस ने 25000 रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, दो अपराधी फरार
मेरठ पुलिस ने 25000 रुपये के बावरिया गैंग के शातिर अपराधी सिया राम को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर सियाराम के दो साथी भागने में कामयाब रहे।
मेरठ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में मेरठ पुलिस 25000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफल रही है। पुलिस ने बावरिया गैंग के शातिर अपराधी सियाराम उर्फ श्री राम उर्फ जगदीश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से सियाराम घायल हो गया था, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।
बता दें कि गाजियाबाद से गैंगस्टर में वांछित चल रहा 25000 का इनामी बावरिया गैंग का सरगना सियाराम अपने दो साथियों के साथ मिलकर परतापुर के गगोल रोड शताब्दी नगर में लूट की योजना बना रहा था। मुखबिर की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसे पकड़ना चाहा, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बावरिया गैंग के सरगना सियाराम को पैर में गोली मार का गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी वहां से मौका पाकर भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए आरोपी के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस भी बरामद किए हैं। वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी और एसएचओ ब्रह्मपुरी रघुराज ने फोर्स के साथ मिलकर फरार हुए आरोपियों की तलाश में जंगलों में कॉम्बिंग की। वहीं, घायल बावरिया गैंग के सरगना सियाराम को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।