मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो विदेश जाने के लिए वीजा के नाम पर लोगों से ठगी करता था. पुलिस की गिरफ्त में आए इस शख्स का साथ उसकी पत्नी और कई दोस्त भी देते थे. जिनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है.


ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई
मेरठ पुलिस की मानें तो नीरज गर्ग नाम के एक शख्स ने मेडिकल थाने में शिकायत दी कि उसके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है. वीजा दिलाने के नाम पर उससे एक्सिस बैंक के खाते में 61800 रुपए ट्रांसफर कराए गए और उसके बाद जब उन्होंने वीजा के लिए फोन करना शुरू किया तो फोन स्विच ऑफ बताने लगा. इसके बाद उन्हें शक हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है जिसकी शिकायत उन्होंने मेरठ पुलिस से की है. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच मेरठ साइबर सेल को दी, जिसके बाद ठगी के कारोबार का भंडाफोड़. एक आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है.


बंद कर देते थे मोबाइल
मेरठ पुलिस की मानें तो ये गिरोह ऑनलाइन अपनी एक वेबसाइट बनाकर लोगों को वीजा और पासपोर्ट दिलाने के नाम पर अपने खाते में पैसा डलवाता था और जब पैसा खाते में आ जाता तो उसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर को ये बंद कर देते और पैसे देने वाला व्यक्ति परेशान घूमता रहता. लेकिन, कहावत है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो अपने अपराध के निशान वो जरूर छोड़ जाता है और वही निशान पुलिस के लिए बन जाते हैं सबूत. यही सबूत अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचा देते हैं और कुछ ऐसा ही इस ठग के साथ भी हुआ.



ये भी पढ़ें:



कौशांबी: तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग से हादसा, एक बच्ची समेत चार घायल, आरोपी हिरासत में


यूपी: कानपुर के कुली बाजार हादसे पर अखिलेश यादव ने खोला मोर्चा, प्रशासन को दी ये चेतावनी