सहारनपुर. सहारनपुर के थाना फतेहपुर पुलिस को उस वक्त बडी सफलता मिली, जब मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि रसूलपुर मंडी के पास एक मकान में अवैध हथियार बनाने का काम हो रहा है, थानाध्यक्ष फतेहपुर मनोज चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए टीम गठित कर तुरंत घेराबन्दी करते हुए मकान पर छापा मारा. फतेहपुर पुलिस को मौके से भारी मात्रा मे तैयार असलहे व अधबने हथियार व सामान बरामद हुआ.
तमंचे और जिंदा कारतूस मिले
पुलिस छापे के दौरान 4 तंमचे 315 बोर, एक तमंचा12 बोर, 2 जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस व भारी मात्रा में तमंचा बनाने के उपकरण भी मौके से बरामद हुए है. वहीं, मौके से फतेहपुर पुलिस ने एक अभियुक्त महमूद पुत्र आसिफ निवासी कालेवाला को भी गिरफ्तार किया है, जो शस्त्र बनाने का माहिर बताया गया है.
पहले भी जेल जा चुका है महमूद
गिरफ्तार महमूद का पहले से ही पुराना इतिहास है, जो पहले भी शस्त्र बनाने के मामले में जेल जा चुका है. वहीं, इसका एक साथी फैजान पुलिस को देखते ही भागने मे कामयाब हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबीश दे रही है.
ये भी पढ़ें.
बुर्ज खलीफा में निवेश का दिया झांसा, सैकड़ों को ठगकर कंपनी करोड़ों रुपये लेकर फरार
जालौन: बेटे को चारपाई पर लादकर समाधान दिवस पहुंची लाचार मां, अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार