मेरठ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ट्रैक्टर चोरी करता था . मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा ही नहीं बल्कि पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में इस गिरोह का सिंडिकेट फैला हुआ है. इतना ही नहीं यह गिरोह एक कंपनी की तरह काम करता है जिसमें शातिर चोर, सेल्समैन और फर्जी कागज तैयार करने वाले भी शामिल है.


पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गिरोह से जुड़े  यह लोग पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगह से किसानों के ट्रैक्टर चोरी करते हैं. इस गिरोह के अन्य सदस्य चोरी के ट्रैक्टरों के फर्जी कागज तैयार करते हैं. इसके बाद ट्रैक्टर पर लिखें इंजन नंबर और चेसिस नंबर को बदल दिया जाता है और फिर एक नए नंबर का ट्रैक्टर मार्केट में बिकने के लिए तैयार कर दिया जाता है.


इस चोरी के ट्रैक्टर को ऊंची कीमतों में बेचने के लिए गिरोह ने एक सेल्स टीम भी तैयार कर रखा है. जो अलग-अलग जिलों में इन ट्रैक्टरों को कुछ ही पुराना बताकर ऊंची कीमतों में बेच देते थे. मेरठ की थाना परीक्षितगढ़ पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि कई अन्य सदस्य अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में लगी हुई है. साथ ही पुलिस ने लाखों रुपए के ट्रैक्टर भी बरामद किए हैं.


पुलिस को पूरी उम्मीद है कि इन शातिर चोर से पूछताछ के बाद और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. साथ ही साथ इनके और भी सदस्य को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


मैनपुरी में डेंगू और वायरल फीवर ने मचाया कोहराम, रोकथाम के लिए नहीं उठाएं जा रहे ठोस कदम


Navratri 2021: जालौन वाली माता के दर्शन करने के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़, पांडवों कराई थी मंदिर की स्थापना