Meerut News: मेरठ के सरधना और जानी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कार चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा किया है. सोमवार को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को पैर में गोली मारकर दबोचा है. जबकि बदमाशों के कुछ अन्य साथी भी पुलिस की हिरासत में हैं. पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है.


दरअसल बदमाशों के इस गैंग ने दिल्ली से एक स्विफ्ट कार किराए पर ली थी. जिसके बाद गिरोह के तीन बदमाशों ने देर रात जानी थाना क्षेत्र में भोला रोड पर चालक को गाड़ी से उतारकर कार लूट ली. इसी दौरान सूचना मिलने पर जानी पुलिस ने घेराबंदी करके तीनों बदमाशों को धर दबोचा. बताया जाता है कि बदमाशों से पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके कुछ साथी सरधना से तीन दिन पहले लूटी गई ऑल्टो कार में मेरठ आ रहे हैं. जिसके बाद जानी और सरधना पुलिस ने सोमवार को घेराबंदी करते हुए ऑल्टो कार में सवार बदमाशों को ढडरा गांव में घेर लिया. 


इस दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई और जिसमें पैर में गोली लगने से दिल्ली निवासी राहुल और रोहटा निवासी अजय घायल हो गए. वहीं दिल्ली निवासी जमील को भी दबोचा गया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में जुटी है. जल्द ही पुलिस बड़े गिरोह का खुलासा कर सकती है. वहीं एसपी देहात कमलेश बहादुर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कल जानी क्षेत्र में एक स्विफ्ट डिजायर कार गाड़ी की लूट हुई थी, जिसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई थी और उससे पहले भी सरधना क्षेत्र से एक अल्टो कार लूटी गई थी. जिसको देखते हुए पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग दौरान अल्टो कार आती हुई दिखाई दी जिसको रोका गया. लेकिन वो सतवाई की तरफ मुड़ गए और वहां से भागने लगे.


वहीं भागने के दौरान इन पर बल प्रयोग किया गया, जिसमें दो बदमाश घायल हुए. इनके कब्जे से सरधना से लूटी गई ऑल्टो कार और तमंचे बरामद हुए हैं. अभी ये जानकारी एकत्रित की जा रही है कि इन पर पहले से कितने मामले दर्ज हैं. ये तकरीबन एक सप्ताह से इधर लूट की घटना कारित करने के लिए घूम रहे थे. इसी दौरान इन्होंने एक अल्टो कार छीनी थी और कल रात्रि में भी एक स्विफ्ट कार लूटी थी. आज भी ये इस तरह की घटना कारित करने लिए इसी उद्देश्य से आए हुए थे, जिसमें फिर चेकिंग में मुठभेड़ के दौरान घायल हुए हैं और गिरफ्तारी की गई है.


UP Politics: सीएम योगी ने 2024 के लिए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से फूंका चुनावी शंखनाद, पाकिस्तान को लेकर बड़ा दावा