Meerut News: मेरठ में दिन दहाड़े हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. तीन जबकि तीन आरोपी भोला बाल्मिकी, अर्जुन उर्फ सोनू सैनी, हर्ष सोम की तलाश जारी, तीनों ने ही मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची ताकि किसी को उस पर शक न हो सके. पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत मामला दर्ज जांंच शुरू की तो पुलिस भी हैरान रह गई.
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया पत्नी अर्चना ने प्रेमी सौरभ ठाकुर से शूटर हायर कर पति अरुण की हत्या कराई थी और पुलिस को गुमराह करने लिए लूट का नाटक किया था. पुलिस के मुताबिक अर्चना का सौरभ ठाकुर से पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अर्चना की शादी इसी साल 22 जून को अर्चना की शादी बागपत के ट्योढी गांव के अरुण से हुई थी.
मेरठ से बागपत लौट रहा था मृतक
गुरुवार को वह अपनी पत्नी को मेरठ के कुशावली गांव से ससुराल लेकर बागपत वापस लौट रहे था. तभी सरूरपुर के करनाल हाइवे पर सलावा पटरी मार्ग पर बुलेट सवार अरुण की दो गोली मारकर कर दी गई. पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने के बताया कि बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
शादी के बाद भी प्रेमी से करती थी बात
वहीं अरुण के परिजनों ने बहू अर्चना और इसके प्रेमी सौरभ पर हत्या का आरोप लगाया था. परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने की जांच की तो मामले घटना का खुलासा हो गया. अरुण ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में काम करता था, शादी वाले दिन अरुण के फोन पर प्रेमी सौरभ ने अर्चना से बात करने के लिए फोन किया था. बताया गया अर्चना शादी के बाद भी अपने प्रेमी से बातचीत करती थी.
ये भी पढ़ें: Kushinagar Video Viral: कुशीनगर में दंबगों ने युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो वायरल होने पर चार आरोपी गिरफ्तार