Uttar Pradesh News: मेरठ (Meerut) के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में तीन साल पहले किसान को खुदकुशी (Suicide) के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस (Meerut Police) द्वारा बीजेपी नेता नीरज मित्तल सहित भूमाफिया के खिलाफ दर्ज किए गए कथित मुकदमें के विरोध में गुरुवार को तमाम बीजेपी कार्यकर्ता एसएसपी ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने इस पूरे मामले को राजनीतिक षड्यंत्र बताया. वहीं, एसएसपी ने पूरे मामले में जांच का आश्वासन दिया है. बता दें कि नंगलाताशी निवासी किसान कमल सिंह ने तीन साल पहले जहर खाकर जान दे दी थी.
मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र की नंगला ताशी की रहने कमल सिंह की पुत्र वधू अमरेश का आरोप है कि भू माफिया अखिलेश गोयल और स्थानीय नेता नीरज ने उसके ससुर की जमीन हड़पी थी, जिससे आहत होकर उसके ससुर ने खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने एक दिन पहले ही अखिलेश गोयल और नीरज पुत्र अनाम सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
फंसाने का लगाया आरोप
वहीं, इस मुकदमे में कंकरखेड़ा निवासी बीजेपी नेता नीरज मित्तल को भी नामजद बताया जा रहा है, जिसके बाद बृहस्पतिवार को नीरज मित्तल के साथ कई बीजेपी नेता एसएसपी ऑफिस पहुंचे. बीजेपीइयों ने एसएसपी से मिलकर नीरज को किसी षड्यंत्र के तहत फंसाए जाने का आरोप लगाया. नीरज मित्तल का कहना है कि एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मुकदमे में नामजद किया गया नीरज कोई अन्य व्यक्ति है.
वहीं वादी अमरेश के वकील रामकुमार शर्मा का कहना है कि घटना के तीन साल बीत जाने के बाद पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया है, क्योंकि आरोपी पक्ष दबंग और ताकतवर है, इसलिए अभी मुकदमा दर्ज होने में तीन साल लग गए हैं. उनका कहना है कि मुकदमे में व्यापारी एवं बीजेपी नेता नीरज मित्तल को भी आरोपी बनाया गया है. वहीं एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि इस मामले में प्रॉपर्टी डीलर अखिलेश सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.