मेरठ। प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और उन को स्वावलंबी बनाने के लिए मिशन शक्ति की शुरुआत की है. जिसके तहत जिला प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान के लिए कार्य करेगा. महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मी तैनात की जा रही हैं. इसी दिशा में सीनियर अधिकारियों ने उन्हें प्रशिक्षण भी दिया.


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ वक्त से महिला सुरक्षा को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर हो रहा है. यही वजह है कि योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति के तहत सुरक्षा कवच तैयार किया है. जिसके तहत नारी सुरक्षा नारी सम्मान और नारी स्वावलंबी अभियान के तहत जिला प्रशासन कार्य करेगा. साथ ही ये सुनिश्चित करेगा कि उसके जिले में महिलाएं सुरक्षित सम्मानित और स्वावलंबी महसूस कर रही हैं.


मेरठ में इन्हें मिली जिम्मेदारी
मेरठ में कमिश्नर अनीता सी. मेश्राम को मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी बनाया गया है. कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने महिला पुलिस कर्मियों को इस मिशन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अब जिले की महिलाओं की सुरक्षा तुम्हारे पुलिस के कंधों पर है. इसलिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से पुलिसकर्मियों को अपना फर्ज निभाना है.


पुलिसकर्मियों को मिलेगा कैमरा
इस प्रशिक्षण के दौरान सभी महिला पुलिसकर्मियों को एक कैमरा दिया गया है. यह कैमरा इसीलिए दिया गया है ताकि वह ड्यूटी के दौरान अगर किसी मनचले द्वारा छेड़छाड़ या महिला को परेशान करते हुए देखें तो उसका वीडियो बनाएं. बाद में इस वीडियो को सबूक के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. मिशन शक्ति के प्रशिक्षण के दौरान मेरठ एसएसपी और जिलाधिकारी के अलावा मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी रेंज प्रवीण कुमार मौजूद रहे.


ये भी पढ़ेंः
गाजियाबादः 7 महीनों बाद खुले स्कूल, जानिए रियलिटी चेक में क्या मिला


यूपीः इंचौली में जलती चिता पर गिरी श्मशान घाट की छत, मलबे से निकालनी पड़ी लाश